विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

ऑड-ईवन फॉर्मूले के दौरान दिल्ली वालों ने भरा करीब दो करोड़ रुपये का चालान

ऑड-ईवन फॉर्मूले के दौरान दिल्ली वालों ने भरा करीब दो करोड़ रुपये का चालान
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: ईवन आड फार्मूले के दौरान दिल्ली वालों ने करीब दो करोड़ रुपये का चालान भरा। 1-15 जनवरी तक कुल 10006 चालान काटे गए और हर चालान पर 2000 का फाइन वसूला गया।

चालान काटने का जिम्मा तीन विभागों के जिम्मे था। ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट और रेवेन्यू विभाग। नियम तोड़ने वाले लोगों से सबसे ज्यादा वसूली रेवेन्यू विभाग ने किया। इसने 5405 चालान काटे। वहीं 2873 चालान के साथ ट्रैफिक पुलिस दूसरे नंबर पर रही और 1728 चालान काटकर ट्रांसपोर्ट विभाग नंबर तीन पर।

4 जनवरी को दिल्ली वालों का जेब सबसे ज्यादा ढीला हुआ। उस दिन कुल 1997 चालान कटे। वहीं सबसे कम चालान ईवन ऑड फार्मूले के पहले दिन कटा। 1 जनवरी को 203 लोग ही नियम तोड़ते पकड़े गए।

ईवन-ऑड के दौरान एक तरफ, ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में सबसे ज्यादा चालान काटने का रिकॉर्ड बनाया तो दूसरी तरफ दिनभर में सबसे कम चालान काटने का सेहरा भी उसी के सिर बंधा। 4 जनवरी को 1040 चालान करने वाली ट्रैफिक पुलिस 14 जनवरी को महज 8 चालान पर सिमट गई।

कुल चालान : 10006, कुल वसूली : 20012000 रु
ट्रैफिक पुलिस : (चालान-2873) (वसूली- 5746000रु)
ट्रांसपोर्ट विभाग : (चालान-1728) (वसूली -3456000रु)
रेवेन्यू विभाग : (चालान- 5405) ( वसूली -10810000रु)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com