विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

आप के विधायक दिनेश मोहनियां के खिलाफ गैर जमानती वारंट

आप के विधायक दिनेश मोहनियां के खिलाफ गैर जमानती वारंट
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: आप के एक विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। यह गैर जमानती वारंट साकेत कोर्ट ने संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनियां के खिलाफ जारी किया है।

कोर्ट ने दस फरवरी को विधायक को पेश करने के भी आदेश दिए हैं। बता दें, 2013 के चुनाव प्रचार के दौरान बिजली खंबों पर पोस्टर लगाने के मामले में यह एफआईआर दर्ज हुई थी। पोस्टर में कहा गया था कि 'चंद दिन शराब या जीवन भर पानी, फैसला आपका।'

15 दिसंबर को कोर्ट द्वारा व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई थी। विधायक दिनेश मोहनियां को कोर्ट ने 11 जनवरी को पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन वो पेश नहीं हुए तो वारंट जारी किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, विधायक, दिनेश मोहनियां, गैर जमानती वारंट, AAP, Legislator, Non-bailable Warrant, Dinesh Mohania
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com