विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

दिल्ली में उप राज्यपाल नजीब जंग ने निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक हटा ली

दिल्ली में उप राज्यपाल नजीब जंग ने निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक हटा ली
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग की फाइल फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के कदमों के तहत उप राज्यपाल नजीब जंग ने आदेश दिया कि अगले साल 31 जनवरी तक आधी रात के बाद ही दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत दी जाए. बहरहाल, जंग ने दिल्ली में निर्माण एवं ढहाने की गतिविधियों पर लगी रोक हटा ली, लेकिन पटाखों एवं डीजल के जेनरेटरों पर लगी पाबंदी जारी रहेगी.

जंग ने वायु प्रदूषण की स्थिति पर आज समीक्षा बैठक की, जिसमें दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन और अन्य अधिकारी मौजूद थे. पिछली समीक्षा बैठक 7 नवंबर को हुई थी और उसमें उप राज्यपाल ने 15 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों का पंजीकरण रद्द करने का आदेश दिया था.

एक अधिकारी ने कहा, 'उप राज्यपाल ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि 31 जनवरी तक अर्धरात्रि के बाद ही दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत दी जाए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, नजीब जंग, वायु प्रदूषण, निर्माण कार्य में प्रदुषण, Delhi, Najeeb Jung, Air Pollution