भगवंत मान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार आप सांसद भगवंत मान की जासूसी करवा रही है. आप नेता आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि '18 जुलाई को दो अफसर बेंगलुरु गए और बताया हम गृह मंत्रालय से आए हैं और भगवंत के बारे में जानकारी ली और पूछा कि वह कब यहां आए थे, क्या इलाज कराया, कितने दिन कराया आदि इसके बाद 19 जुलाई को फिर वे अफसर वहां गए और सवाल पूछे. वहां इनवॉइस की भी फोटो इन अफसरों ने खींची."
गौरतलब है कि जून महीने में आप सांसद बेंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर गए थे. आम आदमी सवाल कर रही है कि
'भगवंत मान कोई आतंकवादी है या अपराधी हैं, जिनके बारे में जानकारी ऐसे जुटाइ जा रही है? वे कहीं जा रहे हैं तो उसका मोदी सरकार से क्या लेना देना?'
आप नेता आशुतोष ने कहा कि देश में इतनी सारी समस्याएं चल रही हैं लेकिन केंद्र सरकार केवल आप के विधायकों पर कार्रवाई और सांसद की जासूसी करवाने में व्यस्त है. आप आशुतोष से जब पूछा गया कि क्या उनके पास आरोप के समर्थन में कोई सबूत है? तो वह बोले 'मैं चुनौती देता हूं केंद्र सरकार इन आरोपों को नकार कर दिखाएं तो हम सबूत भी सामने ले आएंगे'.
गौरतलब है कि जून महीने में आप सांसद बेंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर गए थे. आम आदमी सवाल कर रही है कि
'भगवंत मान कोई आतंकवादी है या अपराधी हैं, जिनके बारे में जानकारी ऐसे जुटाइ जा रही है? वे कहीं जा रहे हैं तो उसका मोदी सरकार से क्या लेना देना?'
आप नेता आशुतोष ने कहा कि देश में इतनी सारी समस्याएं चल रही हैं लेकिन केंद्र सरकार केवल आप के विधायकों पर कार्रवाई और सांसद की जासूसी करवाने में व्यस्त है. आप आशुतोष से जब पूछा गया कि क्या उनके पास आरोप के समर्थन में कोई सबूत है? तो वह बोले 'मैं चुनौती देता हूं केंद्र सरकार इन आरोपों को नकार कर दिखाएं तो हम सबूत भी सामने ले आएंगे'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं