एमसीडी चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलीं. उन्होंने दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में रोड शो किया और जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा, " मैंने अपने क्षेत्र के लिए काफी काम किया है. इस कारण जनता का साथ तो हमें मिलना ही चाहिए. साथ ही हमारे उम्मीदवार को भी जनता का प्यार मिलना चाहिए."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, " मैं जानना चाहती हूं कि विपक्ष कूड़ा किस तरह हटाएगा. दिल्ली का बजट शीला दिक्षित के वक्त 32 हजार करोड़ था, जो पीएम मोदी के शासनकाल में पहले 58,900 करोड़ हुआ और अभी के समय में वो जीएसटी लागू होने के बाद 75,800 करोड़ का हो गया है."
उन्होंने कहा, " एमसीडी का बजट जो 6,689 करोड़ था, वो आज 190 करोड़ है. तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिसने एमसीडी के साथ दोहरा व्यवहार किया हो, वो कहां से विकास करेगा."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, " लगातार दिल्ली की जनता को धोखा दिया जा रहा है. इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं. ये बात करते हैं मुफ्त पानी और बिजली की, लेकिन दिल्ली में देश की सबसे महंगी बिजली है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रहीं, तो कूड़े की समस्या का निदान कैसे होगा."
बीजेपी नेता ने कहा, " कूड़े के निपटारे के लिए हमें आज जनजागरूकता फैलाने की जरूरत है. गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की आदत डालनी होगी."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " ये लोग केवल वादे करते हैं, उसे पूरा नहीं करते. लेकिन हम जो बोलते हैं, वो करते हैं." सत्येंद्र जैन की एक के एक वीडियो सामने लाने के संबंध में उन्होंने कहा, " स्ट्रैटजी बहुत साफ है. जनता को उनकी सच्चाई बतानी है, जो कट्टर ईमानदार होने का दावा करते हैं. केवल विज्ञापन की राजनीति करने वालों की असलीयत दिखाना जरूरी था."
बीजेपी के दिग्गजों को एमसीडी चुनाव के प्रचार में उतारने के संबंध में उन्होंने कहा कि बीजेपी में सभी नेता कार्यकर्ता हैं और इसी सोच के साथ हम हर चुनाव में काम करते हैं. ऐसा कुछ नहीं है कि बड़े नेताओं को प्रचार के लिए उतारा गया है. हमारे लिए सारा चुनाव एक समान है.
यह भी पढ़ें -
-- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को बीजेपी ने सौंपी नई जिम्मेदारियां, जयवीर शेरगिल प्रवक्ता होंगे
-- हादसा या लापरवाही : ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के गर्दन से आर-पार हुआ लोहे का सरिया, मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं