नई दिल्ली:
उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक झुग्गी बस्ती में सोमवार शाम आग लग जाने से करीब 300 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं और तकरीबन 700 लोग बेघर हो गए. आग से कम से कम चार लोग घायल हो गये.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''सदर बाजार में तांगा स्टैंड के पास स्थित झुग्गियों में आग लगने के बारे में शाम करीब 6:44 बजे एक फोन आया. हमने दमकल की कम से कम 30 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दीं. बचाव अभियान अब भी जारी है. चार लोग घायल हो गये लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है.''
उन्होंने कहा कि इलाके में पटाखों के गोदाम हैं और उन तक आग पहुंचने से स्थिति बिगड़ गई. कुछ एलपीजी सिलेंडर भी फट गए. आग लगने का कारण पता नहीं चला है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''सदर बाजार में तांगा स्टैंड के पास स्थित झुग्गियों में आग लगने के बारे में शाम करीब 6:44 बजे एक फोन आया. हमने दमकल की कम से कम 30 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दीं. बचाव अभियान अब भी जारी है. चार लोग घायल हो गये लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है.''
उन्होंने कहा कि इलाके में पटाखों के गोदाम हैं और उन तक आग पहुंचने से स्थिति बिगड़ गई. कुछ एलपीजी सिलेंडर भी फट गए. आग लगने का कारण पता नहीं चला है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं