विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

दिल्ली के शादीशुदा कैब चालक ने कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या, गिरफ्तार

दिल्ली के शादीशुदा कैब चालक ने कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या, गिरफ्तार
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक शादीशुदा कैब चालक को गर्लफ्रेंड से कहा-सुनी के बाद उसकी हत्या कर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अजय हुड्डा (22) ने सपना (23) को 3 अगस्त को पश्चिमी दिल्ली में उत्तम नगर के संतोष पार्क इलाके में गला घोंटकर मार डाला था. वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर उसे पश्चिमी दिल्ली के ही विकासपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजय सिंह ने बताया कि महिला का शव उसके शयनकक्ष से बरामद किया गया. उसके गले पर बंधन का निशान था. हुड्डा ने एक माह पहले शादी की थी, और वह छह माह पहले सपना के संपर्क में आया था.

अधिकारी ने कहा, "सपना को जब किसी अन्य महिला से संबंध और उसकी शादी की जानकारी मिली तो उसने आपत्ति की और हुड्डा पर पत्नी से तलाक लेने और खुद से शादी करने के लिए दबाव डालने लगी..." उन्होंने कहा कि इसके बाद अजय हुड्डा ने सपना की हत्या कर दी और उसका मोबाइल, गहने और 30,000 रुपये ले लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गर्लफ्रेंड की हत्या, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली में हत्या, कैब ड्राइवर, अजय हुड्डा, दिल्ली में अपराध, Girlfriend Murder, West Delhi, Murder In Delhi, Cab Driver, Ajay Hudda, Crime In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com