दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को कहा कि डीजल और पेट्रोल पर वैट बढ़ाने के आप सरकार के निर्णय से कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पहले से ही समस्याओं से जूझ रहे लोगों खासकर गरीबों एवं किसानों पर नकारात्मक असर पड़ेगा. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से वैट में वृद्धि वापस लेने की यह कहते हुए मांग की कि इससे जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ जाएंगे. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'केजरीवाल सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल के मूल्य में ऐसी बेतहासा वृद्धि दिल्ली के लोगों के ऊपर वज्रापात है. इससे कई अति आवश्यक वस्तुओं का मूल्य भी बढ़ेगा. यह दिल्ली के साथ धोखा है. दिल्ली बीजेपी इसकी घोर निंदा करती है और इस निर्णय को वापस लेने की मांग करती है.'
मनोज तिवारी ने कहा, ‘यह केजरीवाल सरकार का विशुद्ध अन्याय है. दिल्ली भाजपा उनसे इस वृद्धि को वापस लेने की मांग करती है, क्योंकि अनाज, सब्जियां और रोजमर्रा की अन्य चीजें इसके कारण महंगी हो जाएंगी.' राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम में मंगलवार को प्रति लीटर पर 1.67 रूपये की और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर सीधे 7.10 रूपये की वृद्धि की गई. दिल्ली सरकार ने इन दोनों ईंधनों पर स्थानीय बिक्री कर या वैट बढ़ा दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि वैट बढ़ाने का लोगों, खासकर गरीबों, किसानों, मध्यवर्ग और परिवहन व्यावसायियों पर नकारात्मक असर डालेगा.
गौतम गंभीर ने CM केजरीवाल पर कसा तंज तो AAP विधायक ने कहा, ...आपको कितनी बोतल चाहिए
@ArvindKejriwal सरकार द्वारा डीज़ल व पेट्रोल के मूल्य में ऐसी बेतहासा वृद्धि दिल्ली के लोगों के ऊपर वज्रापात है।इससे कई अति आवश्यक वस्तुओं का मूल्य भी बढ़ेगा।ये दिल्ली के साथ धोखा है।
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 5, 2020
@BJP4Delhi इसकी घोर निंदा करती है और इस निर्णय को वापस लेने की माँग करती है @PTI_News https://t.co/Pmfh5kNjfo
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में पिछले पांच छह सालों में अरविंद केजरीवाल शासन में पेट्रोल और डीजल पर वैट क्रमश: ढाई और डेढ़ गुणा बढ़ाया गया. देश में किसी भी अन्य राज्य ने वैट में ऐसी वृद्धि नहीं की.' पूर्वी दिल्ली के भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘चुनाव से पहले हम सब कुछ मुफ्त देंगे, धन की कोई कमी नहीं है. दो महीने बाद दोगुणा कर लगा दो, क्योंकि तनख्वाह के लिए भी पैसे नहीं है. आप की अनोखी अर्थव्यवस्था.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं