विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2019

दिल्ली: शख्स ने कार में टक्कर मारने का विरोध किया तो कर दी पिटाई, 15 लाख की लूट, देखें VIDEO

पीड़ित अपनी जान बचाने के लिए स्टोर में अंदर घुसे तो आरोपी वहां भी पहुंच गए. वाइपर और लोहे के पाइप से बुरी पीटने के बाद आरोपी फरार हो गए.

दिल्ली: शख्स ने कार में टक्कर मारने का विरोध किया तो कर दी पिटाई, 15 लाख की लूट, देखें VIDEO
शख्स ने कार में टक्कर मारने का विरोध किया तो कर दी पिटाई
दिल्ली:

पंजाबी बाग इलाके में नामी ग्रॉसरी स्टोर मालिक को बुधवार देर रात रोडरेज के दौरान आधा दर्जन से अधिक युवकों ने बुरी तरह पीटा. पीड़ित अपनी जान बचाने के लिए स्टोर में अंदर घुसे तो आरोपी वहां भी पहुंच गए. वाइपर और लोहे के पाइप से बुरी पीटने के बाद आरोपी फरार हो गए. पीड़ित अमित बग्गा का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने युवकों से अपनी कार में टक्कर मारने का विरोध किया. अमित के साथ उसका मैनेजर युगम भी था. पिटाई की वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. 

पीएम मोदी 200 साल पुराने कृष्ण मंदिर का करेंगे पुनर्निर्माण, 30 करोड़ से ज्यादा का होगा खर्च

अमित का आरोप है कि आरोपियों ने स्टोर में रखे बारह से पंद्रह लाख रुपये भी लूट लिये. पंजाबी बाग थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अमित बग्गा परिवार के साथ पश्चिम विहार में रहते हैं. वह अपने भाई रोहित बग्गा के साथ मिलकर पंजाबी बाग इलाके में कृष्णा सुपर मार्ट के नाम से ग्रॉसरी स्टोर चलाते हैं. 

बुधवार रात को अमित अपनी कार से पंजाबी बाग स्टोर पहुंचे थे. अमित अपनी कार के बाहर खड़े होकर कर्मचारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तीन युवकों ने उनकी कार को एक दूसरी कार से पीछे से टक्कर मार दी. अमित ने विरोध किया तो आरोपी उनसे झगड़ा करने लगे.

अयोध्या केस सुनवाई: जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा से कहा- ...तो आप विवादित भूमि पर मालिकाना हक खो देंगे

 अभी कहासुनी चल ही रही थी कि दूसरी कार से पांच छह युवक और पहुंच गए. आरोपियों ने पीड़ित की कार को खुद ही पीछे से टक्कर मारी और फिर पीड़ित से ही 2500 रुपए भी ले लिए. 

अमित जान बचाकर अपने स्टोर में अंदर भागे तो आरोपी भी जबरन वहां घुस गए. काफी देर तक आरोपियों ने अमित को पीटा. वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. अमित का आरोप है कि बदमाशों ने पंद्रह लाख रुपये भी लूट लिये. पुलिस इससे इंकार कर रही है.

योगी आदित्यनाथ बोले- डिग्री पाने के बाद नौकरी के पीछे ना भागें छात्र

पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान प्रभजोत सिंह के रूप में हुई है. वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. प्रीत सिंह पेशे से कार डीलर है और तीसरा आरोपी गगन सहगल कॉन्ट्रेक्टर है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
दिल्ली: शख्स ने कार में टक्कर मारने का विरोध किया तो कर दी पिटाई, 15 लाख की लूट, देखें VIDEO
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com