मंडावली मामले में मजिस्ट्रेट की आई रिपोर्ट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भुखमरी से मौत का दावा
8 साल की बच्ची के बैंक खाते में 1805 थे : मजिस्ट्रेट रिपोर्ट
अलग-अलग रिपोर्ट से पेंच फंसा
यह भी पढ़ें: भुखमरी से मौत - अब कौन है दिल्ली का 'बॉस', जवाब दे...
SDM प्रीत विहार की जांच रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मरने वाली बच्ची में सबसे बड़ी 8 साल की बच्ची के बैंक खाते में 1805 थे. रिपोर्ट में बच्चों की सेहत का भी ज़िक्र किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 'मारने वाले बच्चे उल्टी और दस्त से पीड़ित थे जो कि किसी तरह के पेट के इन्फेक्शन से हुआ होगा. लेकिन उनको ज़रूरी ORS घोल और दवा नहीं मिली होगी जिसके चलते वो dehyderation का शिकार हुए. इन सब के बीच अजीब बात ये है कि तीन बच्चियों के एक नहीं बल्कि दो बार पोस्ट मॉर्टम हुआ और दोनों बार ही भुखमरी मौत की वजह डॉक्टरों ने बताई. जबकि अब मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट भुखमरी की बात से इनकार कर रही है ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है कि अब सच कैसे पता चलेगा?
यह भी पढ़ें: दिल्ली: दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 'भूख' से ही हुई थी तीन बच्चियों की मौत
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मंडावली में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत भूख से ही हुई. सूत्रों के मुताबिक, दूसरे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह भुखमरी ही बताई गई है. दूसरा पोस्टमॉर्टम जीटीबी अस्पताल में कराया गया. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में कराए गए पहले पोस्टमॉर्टम में भी मौत की वजह भूख बताई गई थी. उनके शरीर में अन्न का एक दाना भी नहीं मिला था. इधर, मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. एसडीएम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं.
VIDEO: भुखमरी से मौत के मामले में दिल्ली सरकार ने मानी गलती.
वहीं पुलिस अपनी अलग जांच कर रही है. इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज पीड़ित परिवार के घर जाएंगे. भूख से तीन बच्चियों की मौत पर सियासत भी शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि ये घटना डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इलाके में हुई है. आम आदमी पार्टी की सरकार में आज भी आम आदमी की भूख के कारण मौत हो रही है. शर्म करो. मनोज तिवारी भी आज पीड़ित परिवार से मिलने मंडावली भी गए. उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 हज़ार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है, जिसमे से 10 हज़ार रुपये कैश दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं