विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

26 जनवरी को प्रभावित रहेगी मेट्रो, जानिए गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो का टाइम टेबल

26 जनवरी को प्रभावित रहेगी मेट्रो, जानिए गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो का टाइम टेबल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर परेड को लेकर मेट्रो के संचालन में फेरबदल किया गया है. सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला लिया है. इसके चलते मेट्रो की दिल्ली-एनसीआर की सभी पार्किंग 25 की सुबह छह बजे से बंद रहेंगी जो कि 26 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद खुलेगी. इसके अलावा दो लाइनों हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली पर चार स्टेशन अलग-अलग समय पर बंद रहेंगे. परेड के चलते ब्लू लाइन पर दो मेट्रो स्टेशनों के बीच सेवाएं रोक दी जाएंगी. यात्रियों को सलाह है कि वे गणतंत्र दिवस पर टाइम टेबल को देखकर ही मेट्रो के सफर को तय करें.
 
delhi metro

देखें दिल्ली मेट्रो का टाइम टेबल :
  1. डीएमआरसी के मुताबिक 26 जनवरी को यलो लाइन पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.
  2. यलो लाइन पर पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन को सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा.
  3. ब्लू लाइन पर दो स्टेशनों मंडी हाउस और प्रगति मैदान के बीच मेट्रो की सेवाएं तब रोकी जाएगी जब परेड तिलक मार्ग से गुजर रही होगी.
  4. हालांकि इसका अभी कोई समय तय नहीं है. यह समय परेड वहां तक पहुंचने पर निर्भर करेगा. मगर इस दौरान ब्लू लाइन पर नोएडा से इंद्रप्रस्थ स्टेशन, वैशाली से यमुना बैंक तक और द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंभा के बीच सेवाएं चालू रहेंगी. मगर इन दो स्टेशनों मंडी हाउस व प्रगति मैदान के बीच मेट्रो बंद रहेगी.
  5. 29 जनवरी को भी केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक बीटिंग रीट्रीट के चलते बंद रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
26 जनवरी, गणतंत्र दिवस, दिल्ली मेट्रो, टाइम टेबल, January 26, Republic Day, Delhi Metro, Time Table
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com