नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने एक बड़े किडनी रैकेट का ख़ुलासा किया है। दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस ने किडनी बेचने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इसमें दिल्ली के एक बड़े अस्पताल के दो कर्मचारी भी हैं जिनसे पूछताछ चल रही है।
किडनी 5-6 लाख रुपये में बेची जाती थी। आसिम औरआंशू नाम के 2 दलाल भी पकड़े गए हैं। इनमें से एक आसिम रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। जिन लोगों की किडनी निकाली गई है उनकी जांच एम्स में कराई गई है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने IPC 120 B साजिश रचना,IPC 420 चीटिंग और गैर कानूनी तरीके से जिन्दा इंसान के अंग निकलने के एक्ट 18,19,20 का मामला दर्ज किया है।
किडनी 5-6 लाख रुपये में बेची जाती थी। आसिम औरआंशू नाम के 2 दलाल भी पकड़े गए हैं। इनमें से एक आसिम रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। जिन लोगों की किडनी निकाली गई है उनकी जांच एम्स में कराई गई है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने IPC 120 B साजिश रचना,IPC 420 चीटिंग और गैर कानूनी तरीके से जिन्दा इंसान के अंग निकलने के एक्ट 18,19,20 का मामला दर्ज किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं