विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

केजरीवाल सरकार ने शीला दीक्षित पर एक और FIR की सिफारिश की

केजरीवाल सरकार ने शीला दीक्षित पर एक और FIR की सिफारिश की
दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने साल 2013 में हुए दिल्ली जल बोर्ड में 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले में अपनी जांच रिपोर्ट एलजी नजीब जंग को भेज दी है जिसमें एसीबी और सीबीआई से पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित और अन्य आरोपियों पर एफआईआर करके जांच करने को कहा गया है।

दिल्ली जल बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन कपिल मिश्रा ने बताया, "जिस तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करके ये रिपोर्ट तैयार की गई है, मेरे हिसाब से मुक़दमा दर्ज करने में 24 घंटे से ज़्यादा का समय नहीं लगना चाहिए और अगर ईमानदारी से काम होगा तो दो महीने में शीला दीक्षित जेल में होंगी।"

इस मामले को लेकर बीजेपी दिल्ली सरकार पर जमकर हमले कर रही थी और पूछ रही थी कि जब अगस्त में रिपोर्ट आ गई थी तो केजरीवाल सरकार इस मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? आरोप है कि साल 2013 में जब शीला दीक्षित सीएम और दिल्ली जल बोर्ड की चेयरमैन थी तो ज़्यादा रेट पर पानी के टैंकर खरीदे जिससे दिल्ली सरकार को 400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, पूर्व मुख्‍यमंत्री, अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली जल बोर्ड, टैंकर घोटाला, एफआईआर, Sheila Dikshit, Fromer Chief Minister, Arvind Kejriwal, Delhi Jal Board, Tanker Scam, FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com