विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

जेटली मानहानि मामला : केजरीवाल आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे

जेटली मानहानि मामला : केजरीवाल आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे
अरविंद केजरीवाल, आशुतोष और आप के अन्य नेता (फाइल फोटो)।
नई दिल्ली: डीडीसीए घोटाला मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से दाखिल आपराधिक मानहानि केस में दिल्ली के सीएम केजरीवाल गुरुवार को पटियाला हाउस अदालत के सामने पेश होंगे।

विश्वास, संजय, आशुतोष, चड्ढा और वाजपेयी भी होंगे पेश
केजरीवाल के साथ आरोपी बनाए गए 5 अन्य आप नेता कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी भी अदालत के सामने पेश होकर मामले में जिरह करेंगे।

डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाया था
बीते 7 अप्रैल को कोर्ट ने केजरीवाल समेत सभी 6 आरोपियों को 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी और मामले में जिरह के लिए 19 मई की तारीख तय की थी। केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया था कि जब वे डीडीसीए के अध्यक्ष थे तब वहां करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ इसकी जिम्मेदारी अरुण जेटली की है। इसके बाद वित्त मंत्री जेटली ने केजरीवाल समेत 6 आप नेताओं पर आपराधिक और सिविल मानहानि के केस दाखिल कर दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com