विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

मानव तस्करी : एक हजार से ज्यादा लड़कियों को गल्फ भेजा, एक महिला समेत दो गिरफ्तार

मानव तस्करी : एक हजार से ज्यादा लड़कियों को गल्फ भेजा, एक महिला समेत दो गिरफ्तार
मानव तस्करी करने वाले आरोपी.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में  शबीन साहा नाम के शख्स के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 26 लड़कियां छुड़ाई गई हैं. यह सभी लड़कियां नेपाल और नार्थ-ईस्ट की हैं जिनको नारी निकेतन भेज दिया गया है.

कुछ दिन पहले नेपाल की दो लड़कियों को दुबई भेजने के नाम पर महिपाल पुर की एक कोठी पर इन आरोपियों ने रखा था. लेकिन जब लड़कियों को पता चला कि उन्हें तस्करी के जरिए श्रीलंका भेजा जा रहा है तो वे भागकर नेपाल एम्बेसी पहुंच गईं. इसके बाद नेपाल के दूतावास ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की शिकायत की.

आरोपी लड़कियों को पहले श्रीलंका के टूरिस्ट वीज़ा से भेजते थे. उसके बाद वहां से गल्फ देशों में भेजा जाता था. एक लड़की के बदले करीब 35 हजार रुपये मिलते थे. लेकिन लड़कियों के गल्फ पहुंचने के बाद इनकी कमाई बढ़ जाती थी.

शबीन शाहा 1987  में दिल्ली आया था. वह पहले कपड़े का व्यापार करता था. वर्ष 1997 से उसने मानव तस्करी का धंधा शुरू कर दिया. दोनों आरोपी अब तक एक हजार से ज्यादा लड़कियों को तस्करी के जरिए गल्फ देशों में भेज चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मानव तस्करी, गल्फ देशों में लड़कियों को भेजा, नेपाल की लड़कियां, नार्थ-ईस्ट की लड़कियां, श्रीलंका, दिल्ली पुलिस, 26 लड़कियों को छुड़ाया, Delhi, Human Trafficking, Gulf Countries, Nepal Girls, North-East Girls, Srilanka, Delhi Police