विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

दिल्ली के सैनिक फार्म में हाईप्रोफाइल कसीनो का भंडाफोड़, 36 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के सैनिक फार्म में हाईप्रोफाइल कसीनो का भंडाफोड़, 36 लोग गिरफ्तार
नई दिल्‍ली: कसीनो में गेम्स व्हील जैसे जैसे घूमता था, लोगों की धड़कने बढ़ती थी. यहां लगते थे लाखों रुपये के दांव. दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म के एक फार्महाउस के अंदर ये हाई प्रोफाइल जुए का अड्डा चल रहा था, जो आधी रात से शुरू होकर सुबह तक चलता था.
 

घर के अंदर अलग अलग गेम्स के 5 टेबल थे. गेम्स के लिये खास तरह के टोकन हैं जो 100 रुपये से लेकर 1 लाख तक के हैं. ऐसे 1 करोड़ 36 लाख के टोकन भी बरामद किये गए हैं. इस मामले में पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यहां बिना लाइसेंस के शराब भी परोसी जा रही थी. शराब परोसने के लिए 4 लड़कियां बार टेंडर थीं. पुलिस ने महंगी शराब की 20 से ज्यादा बोतलें भी बरामद की हैं.
 

खिलाड़ि‍यों की खातिरदारी के लिए यहां हर जरूरी व्यवस्था थी. पुलिस से बचने के लिए फार्महाउस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए थे. और खिड़कियों को काले गत्ते से बंद कर दिया गया था. कसीनो में आने वाले लोगों में अधिकतर दिल्ली और एनसीआर के बड़े कारोबारी हैं. यहां से 11 महंगी गाड़ियां भी मिली हैं.

जो 36 लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें 21 लोग वो हैं जो जुआ खेल रहे थे. इनमें 4 लोग कसीनो चलाने वाले बॉबी, मोंटू, गुड्डू, सुन्नी उर्फ़ कुणाल चंद्र हैं. इन्होंने ये फार्महाउस हरेंद्र कौशिक नाम के शख्स से किराये पर लिया था जो अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि वो इस फार्म हाउस को कोर्ट से सील कराने की अपील करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाईप्रोफाइल कसीनो का भंडाफोड़, सैनिक फार्म, दिल्‍ली पुलिस, 36 गिरफ्तार, हाई प्रोफाइल जुए का अड्डा, High Profile Casino Busted, Sainik Farms, Delhi Police, 36 Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com