विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2018

नए साल से पहले दिल्‍ली पुलिस ने पकड़ी 120 करोड़ रुपये की हेरोइन

पुलिस ने कार में मौजूद 3 लोगों अब्दुल राशिद, नाज़िम और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले हैं.

नए साल से पहले दिल्‍ली पुलिस ने पकड़ी 120 करोड़ रुपये की हेरोइन
दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में नशे के सौदागर
नई दिल्‍ली:

नए साल के जश्न के पहले दिल्ली में 120 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन पकड़ी गई है. मामले में 3 लोग गिरफ्तार किए हैं जो कार में कुछ इस तरह से ड्रग्स छिपाकर लाते थे कि पकड़ना नामुमकिन था. कार में जिस जगह 120 करोड़ की हेरोइन छुपाकर रखी गयी थी, उसे खोज पाना किसी के लिए भी मुश्किल था. पुलिस ने जैक लगाकर टायर खोला, फिर फुट बोर्ड के नीचे बनी एक कैविटी में एक लाल रंग का कपड़ा दिखा. जब उसमें हाथ डाला गया तो हेरोइन के पैकेट निकलना शुरू हुए. इस तरह कार के दोनों तरफ बनाई गई कैविटी से कुल 30 किलो हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने इस कार को एक सूचना के बाद 16 दिसम्बर की रात दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर 12 में रोका.

पुलिस ने कार में मौजूद 3 लोगों अब्दुल राशिद, नाज़िम और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले हैं. अब्दुल अकेले 100 किलो से ज्यादा हेरोइन सप्लाई कर चुका है. ये हेरोइन वर्मा से म्यांमार के रास्ते भारत आती है. इस रूट से इस साल अब तक 95 किलो हेरोइन भारत आयी है.

दिल्‍ली पुलिस के हत्‍थे चढ़े दो ड्रग्‍स तस्‍कर, 12 क्विंटल पॉपी स्ट्रॉ ड्रग्स बरामद

पुलिस के मुताबिक ये लोग दिल्ली को एक ट्रांजिट पॉइंट की तरह इस्तेमाल करते थे, लेकिन ये ड्रग्स दूसरे राज्यों जैसे एमपी, राजस्थान और यूपी में सप्लाई करते थे. सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स की एक बड़ी खेप नए साल की पार्टियों के लिए आई थी. पुलिस के मुताबिक इस साल अब तक करीब 800 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद हो चुकी है.

VIDEO: दिल्ली में 20 करोड़ की कोकीन के साथ 3 विदेशी गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com