विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

दिल्ली सरकार की मुफ्त वाई फाई योजना साल के अंत तक

दिल्ली सरकार की मुफ्त वाई फाई योजना साल के अंत तक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का यह चुनावी वादा था...
नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल के अंत तक मुफ्त वाई-फाई की दिल्ली सरकार की योजना शुरू हो सकती है। हालांकि पहले चरण में यह योजना केवल पूर्वी दिल्ली में ही 3000 हॉटस्पॉट पर शुरू होगी।

571 जगहों को चिन्हित किया गया
दिल्ली सरकार की योजना के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली 571 जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। इन 571 जगहों पर 1000 हॉटस्पॉट जोन बनेंगे और हर जोन में 3 एक्सेस प्वाइंट होंगे, जिससे कुल हॉटस्पॉट संख्या 3000 हो जाएगी।

एक साथ 120 लोग लॉगिन कर सकते हैं
संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने बताया कि जरूरत पड़ने इन जगहों पर 3000 एक्सेस पॉइंट और जोड़े जा सकते हैं, हर हॉट स्पॉट जोन में एक साथ 120 लोग लॉगिन कर सकते हैं। मुझे लगता है कि साल के अंत तक ये सुविधा शुरू हो जाएगी।"

जल्द ही इस योजना के टेंडर जारी किए जाएंगे
आशीष खेतान ने यह भी बताया कि इस योजना के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे और इस काम के लिए दिल्ली सरकार का आईटी विभाग नोडल विभाग होगा होगा। हालांकि लोगों को कितना इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा और कितनी स्पीड मिलेगी इसके बारे में खेतान ने कहा कि टेंडर होने के बाद इस बात की जानकारी दी जाएगी।

मुफ्त वाई-फाई आम आदमी पार्टी का वादा
पूरी दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई की योजना असल में आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा है जिस पर धीमी गति से काम हो रहा है और इसीलिए विपक्ष मौका देखकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधता रहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मुफ्त वाईफाई, सरकार की योजना, Delhi, AAP, Free Wi Fi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com