
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इरफ़ान ने ट्विटर पर केजरीवाल से कुछ सवाल पूछने की मंशा जताई थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी से भी इरफ़ान ने मांगा था वक़्त
इरफ़ान वाकई कोई गंभीर मसले पर बात करना चाहते हैं या फिल्म का प्रचार
दरअसल इरफान ने अरविन्द केजरीवाल से ट्विटर पर कहा था कि "देश का एक आम नागरिक हूं। आपसे कुछ सवाल पूछने थे। क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?" जिसके बाद केजरीवाल ने तुरंत जवाब देकर उनको मिलने बुलाया। हालांकि सवाल ये उठ रहे हैं कि इरफान वाकई कोई गंभीर मसले पर बात करना चाहते हैं या अपनी आने वाली फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन के चलते वो एक रणनीति के तहत देश के अहम नेताओं से मिलने का वक़्त मांग रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इरफान ने ट्विटर पर ऐसे ही सवाल पूछने के लिए मिलने का वक़्त मांगा था। पीएम कार्यालय की तरफ से जवाब आया है कि 'संसद सत्र के चलते पीएम व्यस्त हैं, आप अपना लेटर भेज दें' जबकि राहुल गांधी दफ़्तर की तरफ से कहा गया है कि 'मिलकर ख़ुशी होगी अपना नंबर मैसेज कर दें।'
अब देखना है कि इरफान खान जो एक बेहद संजीदा एक्टर माने जाते हैं, असल ज़िन्दगी में भी अपने विचारों से लोगों में अपनी अलग छवि बनाये हुए हैं, क्या वो वाकई कोई गंभीर सवाल पूछकर अपनी छवि को और प्रबल करेंगे और कुछ देशहित के मुद्दों पर ध्यान दिलाएंगे या फिर सब प्रमोशन का कोई खेल निकलेगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफान खान, अरविंद केजरीवाल, फिल्म मदारी, पीएम मोदी, राहुल गांधी, Irrfan Khan, Arvind Kejriwal, Madaari, PM Modi, Rahul Gandhi