देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिनदहाडे सरेआम घर मे घुसकर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बैखौफ हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल हुए बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हत्या के पीछे रंगदारी की आशंका जताई जा रही है. यह घटना रोहिणी नॉर्थ थाना इलाके की है. थाने से महज कुछ दूरी पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि, अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
देश की राजधानी दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है और दिल्ली का रोहिणी जिला अपराधियों की पसंदीदा जगह बन चुकी है. जहां आए दिन हत्या, लूटपाट और झपटमारी जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं. ताजा घटना रोहिणी जिले के ही रोहिणी नॉर्थ थाना इलाके की है, जहां शुक्रवार को रोहिणी सेक्टर 7 का इलाका गोलियों की तडतडाहट से गूंज उठा. कुछ अज्ञात बैखौफ बदमाशों ने सरेआम घर में घुसकर एक 65 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम बिशन सिंह बताया जा रहा है, जो कि रोहिणी सेक्टर 7 स्थित इसी मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे. मृतक के परिजन ने बताया कि दोपहर के समय एक व्यक्ति उनसे मिलने आया और उनके पीछे पीछे दो हथियारबंद बदमाश आ गए और मृतक से हाथापाई करने लगे. जबरन घर में घुसने की कोशिश करने लगे, लेकिन मृतक ने घर के अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. तभी हमलावरों ने उन पर कई राउंड गोली चला दी, जिसमें से दो गोली मृतक बिशन को लगी. वारदात के बाद आनन-फानन में घायल अवस्था में उन्हें रोहिणी के जयपुर गोल्डन हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मामले की सूचना के बाद पुलिस टीम और जिले के डीसीपी प्रणव तायल समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुँचे. वारदात के बारे में पूछे जाने पर जिले के डीसीपी कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया, और मामले में चुप्पी साध ली. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक बिशन पर एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से किसी एक मामले में वो कुछ दिन पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. प्रबल आशंका है कि हत्या की इस वारदात को जबरन वसूली के लिए अंजाम दिया गया हो.
वहीं, दिनदहाडे सरेआम हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल है. फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वारदात की फुटेज होने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है. साथ ही दिनदहाडे सरेआम हुई इस हत्या की वारदात ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजधानी में बदमाशों को ना तो कानून का कोई डर है और ना ही पुलिस का खौफ.