विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

दिल्ली : आग से तबाह हुआ नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, प्रकृति का इतिहास हुआ खाक

दिल्ली : आग से तबाह हुआ नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, प्रकृति का इतिहास हुआ खाक
म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री आग में खाक
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के अति व्यस्त इलाके मंडी हाउस स्थित फिक्की ऑडिटोरियम भवन परिसर में म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की इमारत में मंगलवार को तड़के भीषण आग लग गई। आग इमारत के सबसे ऊपरी फ्लोर में लगी और धीरे धीरे बाकी मालों में भी फैल गई। सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि इमारत की सिर्फ़ पहली मंज़िल को नुक़सान नहीं पहुंचा है लेकिन दूसरी से लेकर छठी मंज़िल तक इमारत जलकर ख़ाक हो गई है। ऐसे में साफ़ है कि यह नुक़सान बहुत बड़ा है और काफी सामान जल गया है।

फायर सिस्टम था तो सही, लेकिन काम नहीं कर रहा था
राजेश पंवार, डिप्टी चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर ने एनडीटीवी को बताया कि ऐसा लगता है कि इस इमारत में फ़ायर सिस्टम तो लगा था लेकिन वह ख़राब है। इसलिए आग बुझाने में देरी हुई। फिक्की की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘राहत की बात यह है कि हादसे के वक्त इमारत में कोई मौजूद नहीं था। फिक्की कार्यालय इमारत में स्थित ‘फेडरेशन हाउस’ और फिक्की सभागार को हादसे में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।'

--- --- -- --- --- --- ---
देखें खबर से जुड़ा वीडियो
-- -- --- ---- ---- ---- ---


घंटों की मेहनत के बाद काबू में आग...
आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए छह फायरमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को लगभग चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद तापमान कम करने के लिए चलाया गया अभियान कुछ और घंटे चला।

आधी रात के बाद करीब पौने दो बजे लगी
इस परिसर में स्थित फिक्की ऑडिटोरियम और फिक्की का हेडक्वॉर्टर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग आधी रात के बाद करीब पौने दो बजे लगी। सूचना मिलते ही दमकल के 35 वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। भवन की इस मंजिल में रिनोवेशन का काम चल रहा है। आग क्रमश: अन्य मंजिलों में फैल गई।

 
आग लगने के कारण फिलहाल पता नहीं लेकिन...
(एजेंसियों से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मंडी हाउस, दो दमकल कर्मी घायल, Delhi, FICCI Auditorium, Fire, Two Firemen Injured, नेचुरल हिस्ट्री म्युजियम में आग लगी, Natural History Museum, म्युजियम आफ नेचुरल हिस्ट्री, म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com