
पकड़ा गया ठगी का आरोपी स्निग्धा सौरव.
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो 70 देशों में घूम चुका है और उसे छह भाषाओं को बोलने और लिखने में महारत हासिल है. वह बीटेक और एमबीए कर चुका है. वह सिस्को, एसेंचर जैसे कम्पनियों में एग्जीक्यूटिव के पद पर काम कर चुका है, लेकिन अब वह किसी नौकरी के बजाय काम करता है सिर्फ ठगी का.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्निग्धा सौरव नाम के एक हाई प्रोफाइल ठग को पकड़ा है. यह शख्स अपने रूस के दोस्त डी मैत्री के साथ मिलकर घंटे के हिसाब से हाई प्रोफाइल इलाकों में दफ्तर किराये पर लेकर मनी एक्सचेंजर्स को फोन करके उसे दफ्तर पर बुलाते और कहते कि डॉलर की जरूरत है. जब मनी एक्सचेंजर के दफ्तर से डॉलर देने के लिए कोई एक्जीक्यूटिव वहां जाता तो यह लोग वहां से डिलीवरी लेने के बाद चंद मिनटों में वापस लौटने की बात कहकर वहां से रफूचक्कर हो जाते.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक इन लोगों ने इस तर्ज पर कई लोगों को चूना लगाया. हाल ही में दिल्ली में कनॉट प्लेस में भी उन्होंने इसी तर्ज पर ठगी को अंजाम दिया और एजेंट से पांच हजार डॉलर ठग लिए. इतना ही नहीं यह शख्स खुद को ब्रिक्स के लिए भी काम करने का दावा करता है जिसकी पुष्टि अभी की जा रही है. पुलिस इस ठग के विदेशी साथी की तलाश कर रही है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्निग्धा सौरव नाम के एक हाई प्रोफाइल ठग को पकड़ा है. यह शख्स अपने रूस के दोस्त डी मैत्री के साथ मिलकर घंटे के हिसाब से हाई प्रोफाइल इलाकों में दफ्तर किराये पर लेकर मनी एक्सचेंजर्स को फोन करके उसे दफ्तर पर बुलाते और कहते कि डॉलर की जरूरत है. जब मनी एक्सचेंजर के दफ्तर से डॉलर देने के लिए कोई एक्जीक्यूटिव वहां जाता तो यह लोग वहां से डिलीवरी लेने के बाद चंद मिनटों में वापस लौटने की बात कहकर वहां से रफूचक्कर हो जाते.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक इन लोगों ने इस तर्ज पर कई लोगों को चूना लगाया. हाल ही में दिल्ली में कनॉट प्लेस में भी उन्होंने इसी तर्ज पर ठगी को अंजाम दिया और एजेंट से पांच हजार डॉलर ठग लिए. इतना ही नहीं यह शख्स खुद को ब्रिक्स के लिए भी काम करने का दावा करता है जिसकी पुष्टि अभी की जा रही है. पुलिस इस ठग के विदेशी साथी की तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, ठग गिरफ्तार, स्निग्धा सौरव, Delhi, Delhi Police, Crime Branch, Cheated, Snigdha Saurav