आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को गुरुवार को लीगल नोटिस भेजा. कपिल मिश्रा ने गुरुवार दोपहर एक ट्वीट कर दुर्गेश पाठक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली दंगे में भूमिका निभाने वाले आप नेता मोहम्मद अथर को भगाने में मदद की है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया था, ये हैं मोहम्मद अथर. आम आदमी पार्टी चांद बाग का नेता. DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला और कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था. पहली फोटो में इसका व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है 'मोदी योगी खूनी है.' जनता कह रही हैं इसको भगाने में दुर्गश पाठक और संजय सिंह शामिल है.
इसके बाद दुर्गेश पाठक ने चेतावनी दी थी कि या तो इस ट्वीट को कपिल मिश्रा डिलीट करें वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन कपिल मिश्रा ने ट्वीट डिलीट करने से इंकार कर दिया जिसके बाद दुर्गेश पाठक ने कपिल मिश्रा को लीगल नोटिस भेजा है. बता दें, दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली इकाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के सदस्य हैं और विधानसभा चुनाव 2020 में करावल नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे.
दिल्ली हिंसा पर ईरान के नेता अयातुल्ला खोमैनी का आया बयान- 'मुसलमानों पर हिंसा रोके भारत नहीं तो...'
ये हैं मोहम्मद अथर
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2020
आम आदमी पार्टी चांद बाग का नेता
DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला व कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था
पहली फ़ोटो में इसका व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है 'मोदी योगी खूनी है'
जनता कह रही हैं इसको भगाने में दुर्गश पाठक और संजय सिंह शामिल है pic.twitter.com/APOQgzHkYZ
Either you delete this tweet otherwise will take appropriate legal action against you. https://t.co/U8l8h3CLQ0
— Durgesh Pathak (@ipathak25) March 5, 2020
हालांकि भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर खुद दंगा भड़काने का आरोप लगा रहा है. उनसे दंगे से पहले पुलिस को नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों को तीन दिन के अंदर हटाने का अल्टीमेटम दिया था. कपिल मिश्रा ने कहा था कि अगर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने नहीं हटाया तो वह तीन दिन के बाद पुलिस की भी नहीं सुनेंगे. इसके बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगा भड़क उठा था, जो लगातार चार दिन तक चलता रहा था. दंगे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं