दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की. हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज और दौलत राम कॉलेजों में भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में सीटें खाली हैं. हिंदू और हंसराज कॉलेजों ने इसके लिए क्रमशः 97.75 और 97.25 प्रतिशत की कट-ऑफ जारी की है. किरोड़ीमल और मिरांडा हाउस ने कटऑफ 97.25 प्रतिशत रखा है, जबकि दौलत राम कॉलेज ने 95.75 प्रतिशत रखा है.
DU First Cut Off List: पॉलिटिकल साइंस के लिए गई सबसे ज्यादा 99 फीसदी कट-ऑफ, यहां देखें पूरी लिस्ट
रामजस कॉलेज में अब भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम में सीटें बची हुई हैं, जिसके लिए कटऑफ केवल 0.25 प्रतिशत घटकर 97.25 प्रतिशत हो गई है. अन्य पाठ्यक्रम जिनमें सीटें उपलब्ध हैं, वे बीए(ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए(ऑनर्स) हिंदी, बीकॉम, बीएससी(ऑनर्स) जूलॉजी हैं.विश्वविद्यालय ने कहा कि अब तक, 52,813 छात्रों ने दाखिला लिया है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं