विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2017

बीफ उत्सव की अफवाह के बीच केरल हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई, 300 पुलिसकर्मी तैनात

एनसीपी के सांसद डी पी त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया में आई खबर 'बेबुनियाद' है.

बीफ उत्सव की अफवाह के बीच केरल हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई, 300 पुलिसकर्मी तैनात
बीफ उत्सव की अफवाह के बीच जंतर-मंतर रोड पर स्थित केरल हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से स्थानीय केरल हाउस में एक 'बीफ उत्सव' आयोजित करने की योजना की खबरों के बाद जंतर-मंतर रोड पर स्थित केरल हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसे इस मामले के बारे में केरल हाउस के कर्मियों ने सूचना दी और ऐहतियात के तौर पर वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

पुलिस उपायुक्त बी के सिंह ने कहा, 'केरल हाउस के कर्मियों ने हमें बताया कि उन्हें अपुष्ट सूचना मिली है कि एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ लोग वहां शाम साढ़े छह बजे एक बीफ उत्सव आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.. इसलिए, हमने उनसे निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की'. बहरहाल, पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह अफवाह लगती है.

एनसीपी के सांसद डी पी त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया में आई खबर 'बेबुनियाद' है.

केरल हाउस के स्थानीय आयुक्त विश्वास मेहता ने कहा कि केरल हाउस के बाहर एक बीफ पार्टी की अफवाह थी और मौजूदा माहौल को देखकर पुलिस को सूचित कर दिया गया.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com