
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हथियार तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Delhi Police) ने आरोपियों के पास से 25 पिस्तौल भी बरामद हुआ है. पुलिस (Delhi Police) फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.बता दें कि दिल्ली पुलिस लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई रोकने के लिए लगातार मुहिम चला रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान केहरी के रूप में की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी केहरी को कड़कड़डूमा मॉल के पास से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली में बदमाशों ने की महिला की चेन लूटने की कोशिश, बाइक से घसीटा भी
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि 21 मार्च को आरोपी केहरी हथियार की सप्लाई करने के लिए दिल्ली आने वाला है. मिली जानकारी पर काम करते हुए हमारी टीम ने बताई गई जगह की घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी को देख आरोपी युवक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन इससे पहले की वह मौके से भागने में सफल हो पाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बड़े गिरोह के शामिल होने का शक
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी एक बड़े हथियार तस्कर गिरोह के लिए काम कर रहा था जो बीते कुछ महीनें कई बार दिल्ली और एनसीआर आ चुका है. पुलिस फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के लिए काम करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियार की सप्लाई करने का रैकेट चलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस की बड़ी खेप भी मिली थी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान सलीम, फैजान और नसीम के रूप में की थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि आरोपियों के उस्मानपुर इलाके में आने की सूचना उन्हें मुखबीर से मिली थी. इस सूचना पर काम करते हुए हमारी टीम ने इलाके की घेराबंदी की और बाद में जब आरोपी मौके पर पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है जिससे वह मौके पर आए थे.
यह भी पढ़ें: मनाली में हैवानियत : 12वीं की छात्रा से 3 दिन तक 5 युवकों ने किया रेप, 3 गिरफ्तार
उत्तरी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया था कि पुलिस की टीम को आरोपियों के साप से 26 पिस्तौल, 19 मैगजीन, 800 कारतूस बरामद किए हैं, अभी तक की जांच में पता चला है कि यह हथियार पाकिस्तान से नेपाल और फिर गोरखपुर होते हुए दिल्ली पहुंचे हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि आरोपी सलीम का एक जानकार नेपाल में है. वह इसी जानकार से कारतूस लेकर आया था.पुलिस पूछताछ में पता चला था कि आरोपी को दिल्ली के एक किसी बड़े गिरोह को सप्लाई होने थे.
VIDEO: शैलजा मर्डर केस की गुत्थी सुलझी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं