प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
बाहरी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मुनक नहर में दो सहेलियां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई हैं। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान 26 वर्षीय मोनी और 19 वर्षीय निधि के रूप में की गई है। यह दोनों रोहिणी इलाके की रहने वाली थीं। उन्होंने कहा कि मोनी विवाहित थी और उसके तीन बच्चे हैं।
सहेलियों के संबंधों को लेकर संदेह
निधि के पास एक मोटरसाइकिल थी जो नहर के किनारे खड़ी पाई गई। पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि इन सहेलियों का आपस में ‘संबंध’ होने का संदेह था जिसको लेकर उनके परिजन खुश नहीं थे। स्थानीय लोगों का दावा है कि इन सहेलियों की मित्रता को लेकर इसलिए भी अफवाहें थीं क्योंकि निधि पुरुष की तरह कपड़े पहनती थी और उन्हें मोटरसाइकिल पर साथ घूमते देखा जा सकता था।
नहर में डूबने से मौत
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों की मौत 19 अप्रैल को नहर में डूबने से हुई, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। दुर्घटनावश डूबने से मौत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सहेलियों के संबंधों को लेकर संदेह
निधि के पास एक मोटरसाइकिल थी जो नहर के किनारे खड़ी पाई गई। पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि इन सहेलियों का आपस में ‘संबंध’ होने का संदेह था जिसको लेकर उनके परिजन खुश नहीं थे। स्थानीय लोगों का दावा है कि इन सहेलियों की मित्रता को लेकर इसलिए भी अफवाहें थीं क्योंकि निधि पुरुष की तरह कपड़े पहनती थी और उन्हें मोटरसाइकिल पर साथ घूमते देखा जा सकता था।
नहर में डूबने से मौत
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों की मौत 19 अप्रैल को नहर में डूबने से हुई, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। दुर्घटनावश डूबने से मौत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं