विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2017

प्राइवेट स्कूल टेकओवर के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी की मंजूरी, अब तक 17 स्कूलों ने लौटाई बढ़ाई फीस

अब स्कूलों के सामने दो ही विकल्प बचे हैं. अब या तो वे बढ़ाई फीस लौटाएं या फिर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाएं.

प्राइवेट स्कूल टेकओवर के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी की मंजूरी, अब तक 17 स्कूलों ने लौटाई बढ़ाई फीस
दिल्ली के 449 निजी स्कूलों को टेकओवर करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को LG की मंजूरी (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के 449 प्राइवेट स्कूल को टेकओवर करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी की मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब यह हुआ कि अब दिल्ली सरकार इन स्कूल को टेकओवर करने की सभी कानूनी बाध्यता को दूर कर चुकी है और अब स्कूलों के सामने दो ही विकल्प बचे हैं. अब या तो वे बढ़ाई फीस लौटाएं या फिर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाएं.


पढ़ें : दिल्ली सरकार का 300 प्राइवेट स्कूलों को फीस ना बढ़ाने का निर्देश

दिल्ली के शिक्षा मंत्री की सलाहकार आतिशी मर्लिना ने बताया कि'स्कूलों को टेकओवर करने के प्रस्ताव को एलजी ने मंजूरी दे दी है और अब हम मंगलवार से इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करके 14 दिन के अंदर मनमानी बढ़ाई फीस लौटाने को कहेंगे जो ना होने पर हम टेकओवर के लिए आगे बढ़ेंगे. हालांकि अच्छी बात ये है कि जब से स्कूलों ने देखा कि दिल्ली सरकार सख्त है और टेकओवर भी कर सकती है तब से अभी तक 449 में से 17 स्कूल मनमानी बढ़ाई फीस कोर्ट में जमा करवा चुके हैं.' 

पढ़ें : MCD से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों ने मंजूरी के बिना ही फीस बढ़ाई : जनहित याचिका

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार दिल्ली हाई कोर्ट को पहले ही प्रस्ताव दे चुकी है कि जो 449 स्कूल दिल्ली हाई कोर्ट की बनाई जस्टिस अनिल देव सिंह समिति की सिफारिश नहीं मान रहे जिसमे प्राइवेट स्कूलों को मनमानी बढ़ाई फीस को ब्याज समेत लौटाने का आदेश है, उनको वो टेकओवर कर सकती है.

वीडियो- डीपीएस, संस्कृति समेत 449 निजी स्कूलों को टेकओवर करना चाहती है दिल्ली सरकार


इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार स्कूल को टेकओवर नहीं करना चाहती और चाहती है स्कूल खुद अपना काम करें लेकिन अगर स्कूल मनमानी करेंगे और गलत तरीके से फीस बढ़ाकर अभिभावकों से वसूलेंगे तो सरकार इस लूट को देख चुप नही बैठेगी. हालांकि केजरीवाल स्कूल टेकओवर करने से ज़्यादा चाहते हैं कि स्कूल आदेश मान लें जिससे अभिभावक को भी राहत मिल जाये और सरकार की भी छवि प्राइवेट स्कूल लड़ाई मामले में मज़बूत हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: