विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

दिल्‍ली : स्कूलों में बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ा

दिल्‍ली : स्कूलों में बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ा
दिल्ली के रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा का छात्र दिव्यांश (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली के रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा का छात्र दिव्यांश, शनिवार को स्कूल के वॉटर टैंक में उसका शव मिला। अब सवाल ये उठ रहा है कि दिव्यांश आख़िर कैसे एक संकरे रास्ते से होकर वॉटर टैंक तक पहुंचा। बीच में उसे किसी ने कैसे नहीं देखा।

इस सिलसिले में पुलिस ने केस दर्ज कर रविवार को स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ़ के बयान लिये। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी ज़ब्त किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल की दलील है कि दिव्यांश हाइपर सिंड्रोम से पीड़ित था। जानकारों के मुताबिक इसमें बच्चा ज़रूरत से ज़्यादा एक्टिव रहता है। इस बीच दिल्ली सरकार ने इस सिलसिले में शिक्षा विभाग की एक आपात बैठक बुलाई।

बीते एक हफ़्ते में दो बच्चों की स्कूल में मौत की वजहों की पड़ताल की। तय हुआ कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में उन सभी जगहों की पड़ताल की जाएगी जो बच्चों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती हैं।

इससे पहले बीते मंगलवार को कापसहेड़ा के एमसीडी स्कूल में सेप्टिक टैंक में गिरकर एक बच्चे की मौत हो चुकी है। वहां के प्रिंसिपल और एमसीडी के एक एग्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया जा चुका है और मामले की जांच चल रही है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी स्कूल प्रशासन ने खुले सेप्टिक टैंक पर ध्यान नहीं दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल, बच्‍चे की मौत, दिव्‍यांश, वॉटर टैंक, दिल्‍ली पुलिस, Ryan International School, Child Found Dead In Water Tank, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com