नई दिल्ली:
दिल्ली के समयपुर बादली में अपने घर में 19 अगस्त को बुरी हालत में मिली मासूम बहनों की कहानी ने हर किसी को झकझोर दिया अब पुलिस ने बेटियों को नर्क जैसे हालात तक पंहुचाने वाले उसके पिता 35 साल के बंटी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बंटी ने ने जो खुलासा किया और भी चौंकाने वाला है. बंटी ने बताया कि 18 अगस्त को उसने अपने 2 साल के बेटे लक्ष्य की हत्या मुनक नहर में डुबोकर कर दी क्योंकि वो उसकी देखभाल नहीं कर पा रहा था.
बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बंटी को शराब पीने की लत है और इसी लत के चलते वो पाई पाई को मोहताज हो गया. घर में खाना मांगती पत्नी और बच्चों को आये दिन पीटता था. 15 अगस्त को वो दोनों बेटियों और बेटे को घर में बंद कर चला गया और फिर 18 अगस्त को लौटा तो बेटे को घर से उठाकर मुनक नहर में डाल दिया. 19 अगस्त को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी तब बेटियां बरामद हुई और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस को शक है कि कहीं बंटी ने अपनी पत्नी रोज़ी की हत्या न कर दी हो जो अब तक गायब है.
उधर अस्पताल में भर्ती इन बदनसीब बेटियों की हालत धीरे धीरे सुधर रही है. बच्चियों से मिलने वालों और उपहार देने वालों का तांता लगा हुआ है. इनकी मदद के लिए दुनिया भर से लोग आगे आ रहे हैं. एनडीटीवी इंडिया पर कहानी दिखाये जाने के बाद कई लोगों ने मदद के लिए फ़ोन किया.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बंटी ने ने जो खुलासा किया और भी चौंकाने वाला है. बंटी ने बताया कि 18 अगस्त को उसने अपने 2 साल के बेटे लक्ष्य की हत्या मुनक नहर में डुबोकर कर दी क्योंकि वो उसकी देखभाल नहीं कर पा रहा था.
बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बंटी को शराब पीने की लत है और इसी लत के चलते वो पाई पाई को मोहताज हो गया. घर में खाना मांगती पत्नी और बच्चों को आये दिन पीटता था. 15 अगस्त को वो दोनों बेटियों और बेटे को घर में बंद कर चला गया और फिर 18 अगस्त को लौटा तो बेटे को घर से उठाकर मुनक नहर में डाल दिया. 19 अगस्त को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी तब बेटियां बरामद हुई और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस को शक है कि कहीं बंटी ने अपनी पत्नी रोज़ी की हत्या न कर दी हो जो अब तक गायब है.
उधर अस्पताल में भर्ती इन बदनसीब बेटियों की हालत धीरे धीरे सुधर रही है. बच्चियों से मिलने वालों और उपहार देने वालों का तांता लगा हुआ है. इनकी मदद के लिए दुनिया भर से लोग आगे आ रहे हैं. एनडीटीवी इंडिया पर कहानी दिखाये जाने के बाद कई लोगों ने मदद के लिए फ़ोन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं