76 दिनों से जारी कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने भूख हड़ताल तुड़वाई. उन्होंने घोषणा की कि कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारियों को तीन महीने के बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा. साथ ही अब उन्हें समय पर वेतन मिलने में समस्या नहीं आएगी. गोपाल राय ने कहा कि कैट्स के सभी पुराने कर्मचारियों की पुनर्बहाली भी की जाएगी. इसके अलावा ट्रांसफर नीति में पारदर्शिता का भरोसा और श्रम कानून का पालन हो ये भी सुनिश्चित किया जाएगा.
गोपाल राय के इन तमाम आश्वासन के बाद बीते 76 दिनों से जारी कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई. आपको बता दें कि कैट्स एम्बुलेंस दिल्ली सरकार की मुफ्त Ambulance सेवा है.102 नंबर डायल करने पर एम्बुलेंस ज़रूरतमंद के पास पहुंचती है और उसे अस्पताल तक पहुंचाती है. गौरतलब है कि कैट्स एम्बुलेंस के कर्मचारियों का ये धरना सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के पास जारी था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं