विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2016

दिल्ली : सीसीटीवी कैमरे में कैद बिल्डर के संदिग्ध कातिलों का सुराग नहीं

दिल्ली : सीसीटीवी कैमरे में कैद बिल्डर के संदिग्ध कातिलों का सुराग नहीं
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध हत्यारे।
नई दिल्ली: दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में गुरुवार को रात में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक नामी बिल्डर फहीम बटला को मौत के घाट उतारने वाले संदिग्ध लोगों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। तस्वीरों में तीन संदिग्ध भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आरोपी बाहरी होने की आशंका
भागते हुए संदिग्धों में दो आगे और एक पीछे आता दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी बाहरी हो सकते हैं। पुलिस की अपील है कि जिसे भी इन संदिग्धों का सुराग मिले फौरन जानकारी दे।  

हत्या का कारण प्रापर्टी विवाद या सट्टेबाजी संभव
पुलिस को शक है कि बिल्डर बटला की हत्या की के पीछे प्रापर्टी विवाद या फिर सट्टेबाज़ी है। वारदात के वक्त फहीम बटला घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान बाइक पर सवार कुछ लड़के आए। कुछ बाइक स्टार्ट करके वहीं गली में खड़े रहे, जबकि 3-4 लड़कों ने उन पर हमला बोल दिया। उन्हें दो गोलियां लगीं।

बताया जाता है कि फहीम बटला की कई नेताओं से भी नजदीकी थी। बल्लीमारान इलाके में कई जगहों पर उनका कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। पुलिस हर एंगल से जांच में लगी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बल्लीमारान इलाका, बिल्डर की हत्या, फहीम बटला, सीसीटीवी में कैद संदिग्ध, दिल्ली पुलिस, Delhi, Builder Fahim Batla, Builder Murder, CCTV, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com