
पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी गणेश प्रसाद शुक्ला.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के मंडावली इलाके में हुई वारदात
सनकी ससुर ने बहू पर लगा रखी थीं अनेक पाबंदियां
पहले बहू को डंडे से पीटा और फिर बेटे को जान ले ली
पुलिस के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के मंडावली में रहने वाले और मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल से रिटायर्ड गणेश प्रसाद शुक्ला अपनी पत्नी, बेटे, बहू और दो पोतों के साथ मंडावली इलाके में रहता है. गणेश शुक्ला की बहू का आरोप है कि गणेश शुक्ला उसे छोटी-छोटी बातों पर अक्सर टोका करता है. उस पर कई पाबंदियां भी लगा रखी थीं.
बीते शुक्रवार की दोपहर में चप्पल रखने को लेकर गणेश शुक्ला ने बहू को टोका और इसी विवाद में उसे डंडे से पीटा. बहू ने इसकी जानकारी अपने पति महेंद्र शुक्ला को दी तो गणेश शुक्ला बेहद नाराज हो गया और उसने अपने बेटे महेन्द्र के आते ही उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी पिता फरार हो गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक गणेश शुक्ला के पास लाइसेंसी बंदूक है और उसी से उसने बेटे को गोली मार दी. पुलिस का कहना है गणेश प्रसाद शुक्ला सनकी किस्म का इंसान है और छोटी-छोटी बातों को लेकर घर में झगड़ा किया करता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, मंडावली, इकलौते बेटे की हत्या, गणेश प्रसाद शुक्ला गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, Delhi, Mandawali, Only Son Shot, Delhi Police, Elderly Arrested