दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
दिल्ली पुलिस ने एक 21 साल के शख्स के कत्ल के मामले में 7 लोगों को पकड़ा है. कत्ल का मुख्य आरोपी देशबंधु कॉलेज का बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है. पकड़े गए 7 आरोपीयो में 3 नाबालिग भी शामिल हैं. वारदात 22 मई को ओखला इलाके में हुई थी. दक्षिणी पूर्वी जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक मृतक कालूराम किन्नरों के साथ दोस्ती रखता था और माता दुर्गा का भक्त था. वह माता रानी और महिलाओं की वेशभूषा में रहता था और मंदिरों के आसपास लोगों से पैसे मांगकर गुजारा करता था. 22 मई की शाम वो ओखला इलाके में कुछ लड़कों के साथ टकरा गया जिसके बाद नशे में चूर उन लड़कों ने चाकुओ से गोदकर और पत्थरों से कुचल कर कालूराम की हत्या कर दी.
हत्या का मास्टरमाइंड है देशबंधु कॉलेज का बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र नवीन कुमार. वहीं इसके बाकी साथी अमन कुमार, मोहित कुमार, सज्जन कुमार भी हत्या में शमिल थे, 3 नाबालिग लड़के भी हत्या में शामिल थे.
सभी आरोपी गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने अपनी तफ्तीश के बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. जिस दिन कालूराम का कत्ल हुआ उस दिन भी वो माता की वेशभूषा में था.
हत्या का मास्टरमाइंड है देशबंधु कॉलेज का बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र नवीन कुमार. वहीं इसके बाकी साथी अमन कुमार, मोहित कुमार, सज्जन कुमार भी हत्या में शमिल थे, 3 नाबालिग लड़के भी हत्या में शामिल थे.
सभी आरोपी गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने अपनी तफ्तीश के बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. जिस दिन कालूराम का कत्ल हुआ उस दिन भी वो माता की वेशभूषा में था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं