विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

DCW बनाम LG : एक ही पोस्ट का दो अधिकारियों ने संभाला कार्यभार!

DCW बनाम LG : एक ही पोस्ट का दो अधिकारियों ने संभाला कार्यभार!
नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अजीबोगरीब घटनाक्रम के बीच दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के सदस्य सचिव पद पर उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त सदस्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया लेकिन डीसीडब्ल्यू ने उनके पदभार संभालने को 'अवैध' और 'अस्वीकार्य' करार देते हुए नामंजूर कर दिया. हालांकि उनके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर नियुक्त एक अन्य सदस्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया.

डीसीडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक केजरीवाल के निर्देशों के बाद पी पी ढल ने कल आयोग के 'कार्यवाहक' सदस्य सचिव का पदभार संभाल लिया. केजरीवाल ने गत शनिवार को दिल्ली के मुख्य सचिव और डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे दिलराज कौर (महिला और बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण सचिव) के सदस्य सचिव के पद पर नियुक्ति के जंग के फैसले को लागू ना करें.

डीसीडब्ल्यू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "मुख्यमंत्री के आदेशों का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण सचिव दिलराज कौर ने बुधवार को आयोग को सूचित किया कि उन्होंने डीसीडब्ल्यू के सदस्य सचिव का पदभार संभाल लिया है. आयोग ने उनको एक बार फिर से मुख्यमंत्री का निर्देश सुनाया और उनके पदभार ग्रहण करने को नामंजूर कर दिया."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com