विज्ञापन

देखिए जब CM रेखा गुप्ता सड़क पर उतर फाड़ने लगीं दिल्ली मेट्रो के पिलरों पर लगे पोस्टर

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने मेट्रो के फोर्थ फेज के विस्तार के लिए 2,929.66 करोड़ रुपये आवंटित किए. दिल्ली मेट्रो के चरण-4 के विस्तार में, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक, इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और रिठाला-बवाना-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) जैसे कॉरिडोर शामिल हैं.

देखिए जब CM रेखा गुप्ता सड़क पर उतर फाड़ने लगीं दिल्ली मेट्रो के पिलरों पर लगे पोस्टर
नई दिल्ली:

मेट्रो...दिल्ली की लाइफबन चुकी है. रोजाना लाखों लोग अपने काम पर जाने के लिए मेट्रो में सफर करते हैं. सोचिए कि दिल्ली जैसे शहर में अगर मेट्रो ना होती तो क्या आलम होता. लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते. ऐसे में मेट्रो से बढ़िया सफर शायद ही दिल्ली में कोई दूसरा हो, लेकिन मेट्रो और उसके स्टेशन को कई लोग गंदा करने से बाज नहीं आते. आज दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता खुद ही मेट्रो स्टेशन के पिलर पर लगे पोस्टर, बैनर फाड़ते हुए नजर आईं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेट्रो के खंभों और सड़कों से पोस्टर हटवा रही हैं.

मेट्रो पिलर पर चिपके पोस्टर फाड़ती दिखीं दिल्ली सीएम

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कल ही बजट पेश किया था. जिसमें उन्होंने मेट्रो को बड़ी सौगात देते हुए मेट्रो  बजट को 6 गुना कर दिया. आज खुद दिल्ली सीएम जब मेट्रो पिलर से पोस्टर को फाड़ती नजर आई. उन्होंने कहा, "सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है. मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है. मेरा सबसे अनुरोध है कि दिल्ली को गंदा न करें. मेट्रो के खंभे हमारी दिल्ली की खूबसूरती हैं. यहां होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाने चाहिए..."

दिल्ली को साफ बनाने के लिए सीएम की लोगों से ये अपील

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अगर सबको सुंदर दिल्ली चाहिए तो सबको सहयोग करना पड़ेगा. मैं निवेदन करती हूं कि सरकार प्रोपर्टी को किसी भी हाल में गंदा ना करें. मेट्रो के यही पिलर हमारी दिल्ली की खूबसूरती है. अगर कभी जिंदगी में मुझसे भी मेट्रो पिलर पर कुछ लगा हो तो उसके लिए मैं दिल्ली की जनता से माफी मांगती हूं. अब से हम तय करें कि दिल्ली को खूबसूरत करनता है मिलकर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: