विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उनके बेटे के खिलाफ चार्जशीट दायर

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उनके बेटे के खिलाफ चार्जशीट दायर
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की विवेक विहार थाने की पुलिस इस विधानसभा अध्यक्ष रामविलास गोयल और उनके बेटे सुमित गोयल समेत 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है, उन पर दंगा फ़ैलाने और मारपीट करने के आरोप हैं.

ये मामला दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले यानि 6 फरवरी 2015 का है ,जब रामविलास गोयल अपने बेटे और समर्थकों के साथ विवेक विहार इलाके में एक बीजीपी नेता मनीष घई के घर ये कहते हुए घुस गए कि उसके यहां चुनाव में बांटने के लिए शराब रखी गई है. आरोप है कि अंदर जबरन दरवाजा तोड़कर घुसे गोयल और उनके समर्थकों ने घई के ड्राइवर से मारपीट की थी. तब पुलिस ने पूरा सामान जब्त का रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी थी.

पुलिस के मुताबिक घर में शराब नहीं थी हालांकि रामनिवास यही कहते रहे कि उन्होंने घर के अंदर शराब देखी थी.

पुलिस ने इसे लेकर 7 लोगों के खिलाफ IPC 147,149,457 और 323 के तहत  मामला दर्ज किया था और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. अब पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिस पर अदालत 14 दिसंबर को संज्ञान लेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ramvilas Goyal, Vivek Vihar, Chargesheet, Delhi Police, Sumit Goyal, रामनिवास गोयल, विवेक विहार, चार्जशीट, दिल्ली पुलिस, सुमित गोयल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com