विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2020

कनॉट प्लेस में धारा 144 के उल्लंघन के लिए छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में प्रदर्शन करने वाले छात्रों के एक समूह के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

कनॉट प्लेस में धारा 144 के उल्लंघन के लिए छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में प्रदर्शन करने वाले छात्रों के एक समूह के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. छात्र बृहस्पतिवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर निकाले गए मार्च का हिस्सा थे.

जेएनयू के सैकड़ों छात्रों के इस मार्च को राष्ट्रपति भवन की ओर जाने की कोशिश करते समय रोक लिया गया था. छात्र पांच जनवरी को जेएनयू में हुए हमले को लेकर कुलपति एम जगदीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''कनॉट प्लेस में धारा 144 के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिये मामला दर्ज किया गया है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: