
Burari Case: बुराड़ी में 11 मौतों के मामले ने मनोचिकित्सकों को भी हैरानी में डाल दिया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुराड़ी मामले ने मनोचिकित्सकों को भी डाला हैरानी में
मनोचिकित्सकों ने दिया ‘मनोवैज्ञानिक अंत्य परीक्षण’ कराने का सुझाव
11 मौतों के मामले में तंत्र-मंत्र का भी पहलू नजर आ रहा है
बुराड़ी कांड : घर की दीवार पर लगे 11 पाइपों का क्या है राज़...? देखें, खुशहाल परिवार की अनदेखी तस्वीरें
डॉक्टर ने कहा कि मौत की वजह अबतक पता नहीं चल पायी है ऐसे में फिलहाल रजामंदी से आत्महत्या ही एकमात्र थ्योरी है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग भावनात्मक रुप से अस्थिर होते हैं उनके ऐसे रजामंदी आत्महत्या के लिए तैयार होने की संभावना होती है’. दूसरी तरफ, फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल की मनोचिकित्सक भावना बारमी ने कहा कि सामूहिक आत्महत्या तब होती है जब समूह के लोग महसूस करते हैं कि उनकी जिंदगी फंस गयी है, वे मानने लगते हैं कि वे अपने जीवन के परिणाम पर नियंत्रण नहीं रख सकते। उन्हें लगता है कि मौत ही एकमात्र विकल्प है. आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर में 11 शव मिले थे. इनमें 7 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं. एक साथ इतने शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि परिवार फर्नीचर का काम करता था. हालांकि मौत किस वजह से हुई है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. परिवार के 10 सदस्यों की लाश जाल से लटकी हुई थी. जबकि सबसे बुजुर्ग महिला की लाश कमरे में पड़ी थी. पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में लगी है. (इनपुट- भाषा)
बुराड़ी कांड : घर की दीवार पर लगे 11 पाइपों का क्या है राज़...? देखें, खुशहाल परिवार की अनदेखी तस्वीरें
VIDEO: न्यूज टाइम इंडिया : कैसे सुलझेगी दिल्ली के बुराड़ी में 11 मौतों की मिस्ट्री?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं