दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को अगले 24 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया है. उनपर यह पाबंदी प्रचार के दौरान गलत बयान देने को लेकर लगाई गई है. यह दूसरी बार है जब प्रवेश वर्मा को चुनाव आयोग की कार्रवाई झेलनी पड़ी है. सांसद वर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था. इस बयान पर ही कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने वर्मा को प्रचार से दूर रहने को कहा है. बता दें कि यह दूसरा मौका है जब प्रवेश वर्मा को उनके बयान की वजह से चुनाव प्रचार करने से रोका गया है. पिछले ही हफ्ते ही चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे की पाबंदी लगाई गई थी.
BJP की ओर से केजरीवाल को 'आतंकी' कहे जाने पर CM की बेटी बोलीं- ये गंदी राजनीति का नया स्तर
चुनाव आयोग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रवेश वर्मा द्वारा सीएम केजरीवाल को आतंकी कहने जाने वाले बयान की जांच की गई है. हमनें जांच के बाद पाया है कि प्रवेश वर्मा ने ऐसा बयान देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बता दें कि बुधवार को चुनाव आयोग के इस ऐलान से कुछ घंटे पहले ही प्रवेश वर्मा ने एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझपर कोई बैन नहीं लगा है और यह बैन सिर्फ जनता ही लगा सकती है.
बैन हटने के बाद फिर केजरीवाल पर बरसे प्रवेश वर्मा, CM को बताया- नटवरलाल और दिल्ली का नालायक बेटा
इसके अलावा उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी वाले बयान पर कई सवालों के जवाब दिए थे. उन्होंने कहा था कि मेरा बैन खत्म हो चुका है और अब मैंने अपना प्रचार शुरू कर दिया है. इसमें समस्या क्या है. मैंने जो भी कहा उसके लिए कोई पछतावा नहीं है. मैंने वही कहा जो दिल्ली की जनता कह रही है. देखिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री देशद्रोही हैं. उन्होंने आतंकवादियों के साथ सेटिंग कर रखी हैं. क्या आपने कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों बोला.''
केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा का एक और हमला, बोले- दिल्ली को लंदन बनाने के झूठे वादे करने वालों
अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहने वाले बयान पर प्रवेश वर्मा ने कहा, ''अभी तो एक हफ्ता पहले इस पर (आतंकी वाले बयान पर) बात हुई थी, जिसके बाद मेरे ऊपर बैन लगा. अब बैन खत्म हो गया. अगर मैं दोबारा से टेटररिस्ट बोलूं तो फिर मुझसे सवाल कीजिएगा.'' उन्होंने आगे कहा था कि अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री को देशद्रोह बोलेगा तो वो टेररिस्ट है. अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री जो शाहीन बाग में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों के साथ खड़ा है तो वह टेररिस्ट है. अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री जो भारत की सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करेगा तो वो टेररिस्ट है.'' प्रवेश वर्मा ने कहा, ''चुनाव आयोग ने कोई मेरे ऊपर बैन नहीं लगाया, मेरे ऊपर बैन कोई नहीं लगा सकता. केवल दिल्ली की जनता बैन लगा सकती है.''
लोकसभा में बोले प्रवेश वर्मा- दिल्ली सरकार मस्जिद के इमाम को देती है पैसे पर मंदिर के पंडित को नहीं
बता दें कि दिल्ली चुनाव में प्रवेश वर्मा लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का सबब बन रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला था और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बैन लगाया था. हालांकि अब बैन खत्म हो चुका है और चुनावी सभा में वापसी करते हुए प्रवेश वर्मा ने दोबारा आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं