विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

अरविंद केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर आरोप, कहा- सबसे अधिक राष्ट्रविरोधी है

अरविंद केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर आरोप, कहा- सबसे अधिक राष्ट्रविरोधी है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर ताजा हमला करते हुए उसे ‘सबसे अधिक राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह जेएनयू परिसर में भारत-विरोधी नारे लगाने वालों का बचाव कर रही है।

केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘भाजपा सबसे अधिक राष्ट्र-विरोधी है। राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने वालों को वह क्यों बचा रही है?’ नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में विवादित समारोह में भड़काऊ नारे लगाने के बारे में जेएनयू के एक पैनल द्वारा रिपोर्ट दिये जाने के बाद केजरीवाल ने भाजपा पर हालिया हमला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि समारोह में बाहरी लोगों के एक समूह ने भड़काऊ नारेबाजी की थी।

29 फरवरी को हैदराबाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ देशद्रोह के आरोप के तहत एक एफआईआर में नाम शामिल किये जाने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘बड़े देशभक्त’ हैं और दावा किया था कि भाजपा जेएनयू मामले में ‘असली गद्दारों’ को गिरफ्तार कर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को नाराज नहीं करना चाहती है।

उन्होंने यह भी दावा किया था कि विश्वविद्यालय परिसर में जिसने ‘भारत विरोधी नारेबाजी’ की थी, वे कश्मीर के थे।

वकील जनार्दन गौड़ द्वारा दायर शिकायत के आधार पर एक अदालत द्वारा जारी आदेश पर कार्रवाई करते हुए हैदराबाद पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं के साथ-साथ केजरीवाल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, बीजेपी, भाजपा, जेएनयू, राष्ट्र-विरोधी, कश्मीर, देशद्रोह, Arvind Kejriwal, Delhi, BJP, JNU, Anti National, राहुल गांधी, Rahul Gandhi