विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

उत्तरी दिल्ली के शास्त्रीनगर में रोडरेज की घटना में गोली चलाई

उत्तरी दिल्ली के शास्त्रीनगर में रोडरेज की घटना में गोली चलाई
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के शास्त्रीनगर में मुख्य सड़क पर मंगलवार शाम हुई रोडरेज की एक घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक जिम प्रशिक्षक के साथ हुई बहस के दौरान गोली चला दी.

पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे कीर्तिनगर क्षेत्र में एक जिम प्रशिक्षक अजय शास्त्रीनगर में मुख्य सड़क पर अपने मित्र के साथ कार में जा रहा था. इस दौरान उसकी कार फंस गई जिससे वहां सड़क पर जाम लग गया.

इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक पीछे से आये और अजय से बहस करने लगे. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने कथित तौर पर अजय पर गोली चला दी. अजय बाल बाल बच गया क्योंकि गोली कार के बोनट पर लगी.

पुलिस ने यद्यपि कहा कि गोली कार सवार व्यक्तियों को डराने के लिए हवा में चलाई गई थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला है और दोनों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. हथियार कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तरी दिल्ली, शास्त्रीनगर, रोडरेज, दिल्ली पुलिस, North Delhi, Shashtri Nagar, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com