_625x300_1529394212485.jpg?downsize=773:435)
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गूगल मैप पर दिल्ली में दिखेगा ऑटो रिक्शा फीचर
गूगल ने की इस बात की घोषणा
नया फीचर गूगल मैप में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट और कैब मोड पर देखा जा सकेगा
गूगल का नया फीचर, डेस्टिनेशन से भटकने पर सूचित करेगा यह मैप
'गूगल मैप्स' के उत्पाद प्रबंधक विशाल दत्ता ने बताया, "वर्तमान में अनजान रास्ते के लिए यात्रियों को अक्सर ज्यादा किराया देना पड़ता है, क्योंकि उन्हें दूरी या सर्वश्रेष्ठ मार्ग का कोई अंदाजा नहीं होता है." उन्होंने कहा, "इस फीचर से उपयोगकर्ताओं को उनकी यात्रा बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिससे वे ऑटो-रिक्शा का अनुमानित किराया जान सकेंगे और निर्णय ले सकेंगे कि वे यातायात के किस साधन का उपयोग करना चाहेंगे."
गूगल मैप पर अमेरिका के नवर्निवाचित राष्ट्रपति के ट्रंप टावर का नाम 'डंप टावर' किया गया
गूगल ने हालांकि यह नहीं बताया कि एंड्रोएड डिवाइसेज के 'गूगल मैप' एप पर उपलब्ध फीचर निकट भविष्य में अन्य शहरों में लाया जाएगा या नहीं. इस फीचर का लाभ उठाने के लिए 'गूगल मैप्स' को अपडेट करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं