विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

सीएम केजरीवाल की क्लास : नियम तोड़ने वालों को टोकें बच्चे

सीएम केजरीवाल की क्लास : नियम तोड़ने वालों को टोकें बच्चे
सीएम अरविंद केजरीवाल स्कूली कार्यक्रम में
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने प्रदूषण से लड़ने और सम-विषम योजना के लिए अपने माता-पिता को मनाने की शपथ ली। यह योजना दो दिनों में लागू होने जाने वाली है।

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों को सम-विषम योजना का पालन करने के लिए मनाएं। हम इसे लागू करने के भाव से नहीं करना चाहते, लेकिन यह हमारे स्वास्थ्य और जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, अगर आप किसी को भी सम-विषम योजना का उल्लंघन करते हुए देखें तो अपनी कार की खिड़की का कांच नीचे करें और उस व्यक्ति से कहें कि वह घर वापस चले जाए। अगर वह व्यक्ति दिनभर में 10 बार ऐसी टिप्पणी सुनेगा तो यह उनके विवेक को प्रभावित करेगा और उन्हें अपनी कार घर पर छोड़ने के लिए प्रेरित करेगा। छात्रों के शपथ लेने से पहले से मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि वे अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को कारपूल करने के लिए प्रेरित करें। उन्हें बस या दिल्ली मेट्रो की सवारी करने के लिए कहें। इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे। दिल्ली में सम-विषम योजना 1 जनवरी से लागू हो रही है।

प्रदूषण पर चर्चा के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा
  • कूड़ा जलाने वालों पर होगी कार्रवाई
  • कंस्ट्रक्शन करने वालों को भी जिम्मेदारी से काम करना होगा
  • ट्रकों के रूट में बदलाव किया गया है
  • 1-15 जनवरी तक ऑड ईवन फॉर्मूला लागू कर रहे हैं
  • 1 अप्रैल से सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग
  • बच्चों को अपने माता-पिता को ऑड ईवन फॉलो करने के लिए मनाना है
  • यह हमारी हैल्थ के लिए जरूरी है, ये सोचकर नियमों का पालन करें
  • सरकार सब लोगों को डंडा मारकर नियम का पालन नहीं करवा सकती
  • जो नियम तोड़े उसे जमकर टोकना है
  • हम जल्द ही सड़कों को री-डिजाइन करेंगे और साइकिल ट्रैक बनाएंगे
  • कार पूल करने से लोगों को मदद मिलेगी
  • किसी भी शहर में ऑड-ईवन हमेशा के लिए नहीं होता, प्रदूषण बढ़ने पर ही इसे लागू किया जाता है

गौरतलब है कि 1 से 15 जनवरी तक दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला लागू हो रहा है। दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस वर्कर मिलकर रिहर्सल भी करेंगे ताकि 1 जनवरी से लागू होने वाले ऑड-ईवन फॉर्मूले के दौरान कोई दिक्कत न हो। गुरुवार को ऑड-ईवन का ट्रायल होगा, जो सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक चलेगा। ट्रायल के दौरान कोई जुर्माना नहीं लगेगा। इस दौरान वॉलंटियर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
सीएम केजरीवाल की क्लास : नियम तोड़ने वालों को टोकें बच्चे
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com