दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने गुरुवार को एक और इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन शुरू कर दिया. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने Olectra Greenchtech- BYD की इलेक्ट्रिक बस को ट्रायल के लिए हरी झंडी दिखाई. दिल्ली सरकार की 1000 इलेक्ट्रिक बस दिल्ली के लिए खरीदने की योजना है, जिसके तहत उसने DIMTS को इलेक्ट्रिक बस पर एक डिटेल रिपोर्ट मांगी है.
ट्रायल रन के दौरान जब इलेक्ट्रिक बस चलेगी तो यह अध्ययन किया जाएगा कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस चलाने में किस किस तरह की तैयारियां जरूरी होगी. इस दौरान यह जांचा जाएगा कि एक इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर कितना किलोमीटर चलेगी, एक बार चार्ज होने में कितना समय लेगी, कहां-कहां इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट चाहिए होंगे, बसों का मेंटेनेंस कैसे होगा इत्यादि.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच अरविंद केजरीवाल बोले, जरूरत पड़ी तो लागू करेंगे ऑड-ईवन स्कीम
पहले हो चुके हैं ये ट्रायल
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार जब से सत्ता में आई है तब से कई बार ट्रायल अलग ट्रायल कर चुकी है.
- नवंबर 2018 में दो इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है.
- मार्च 2016 में भी इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल को हरी झंडी दिखाई गई थी.
- दिसंबर 2017 में प्रदूषण कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन का ट्रायल किया जा चुका है.
- जनवरी 2016 और अप्रैल 2016 में दिल्ली की सड़कों पर ऑड ईवन का ट्रायल किया जा चुका है.
ल्ली की दमघोंटू आबोहवा : फिलहाल राहत के आसार नहीं, ऐसे करें अपना बचाव
दिल्ली सरकार का बयान
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक, 'बीते एक डेढ़ महीने में यह तीसरी बस है जिसको पायलट के तौर पर हम चला रहे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि बहुत जल्द इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर जारी हो जाएगा. जहां तक बात है सीएनजी बसों की तो उनका टेंडर जारी किया जा चुका है और उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल से जून के बीच में दिल्ली की सड़कों पर नई सीएनजी बसें चलना शुरू हो जाएंगी.'
20 रुपये की शीशी का कमाल, किसान हुए मालामाल और प्रदूषण खत्म करने का निकला अनोखा तरीका
VIDEO- NGT ने लगाया दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ का जुर्माना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं