विज्ञापन
This Article is From May 07, 2019

AAP की आतिशी ने गौतम गंभीर को बताया 'नौसिखिया', कहा- उनकी प्रसिद्धि उनके खिलाफ ही जाएगी

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर को ‘नौसिखिया’ करार दिया और कहा कि उनकी प्रसिद्धि उनके खिलाफ ही जाएगी.

AAP की आतिशी ने गौतम गंभीर को बताया 'नौसिखिया', कहा- उनकी प्रसिद्धि उनके खिलाफ ही जाएगी
AAP उम्मीदवार आतिशी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी (Atishi Marlena) ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर को ‘नौसिखिया' करार दिया और कहा कि उनकी प्रसिद्धि उनके खिलाफ ही जाएगी क्योंकि लोग बड़ी हस्तियों को देखना तो चाहते हैं, लेकिन अपना प्रतिनिधि ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहते हैं जो हर समय उनके लिए उपलब्ध रहे. ऑक्सफोर्ड से स्नातक आतिशी चुनावी दौड़ में भाजपा को मुख्य प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर मानती हैं. उन्होंने कहा कि लोग पूर्व क्रिकेटर को इसलिए वोट नहीं देंगे क्योंकि वे जानते हैं कि चुनाव के बाद गंभीर किसी न किसी तरह अयोग्य हो जाएंगे.

कांग्रेस के समर्थन से विधायक बने जिग्नेश मेवाणी ने कहा- ऐसे लोगों को वोट दो जो आपके बच्चों को ऑक्सफोर्ड भेजें, न कि अयोध्या या कुंभ

आतिशी ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘गौतम गंभीर नौसिखिया भी लगते हैं. उनका नामांकन ठीक से नहीं भरा गया. उनके पास दो मतदाता परिचय पत्र हैं. लोग सोचते हैं कि गंभीर के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं, किसी न किसी तरह वह अयोग्य हो जाएंगे, इसलिए वे गंभीर के पक्ष में मतदान कर क्यों अपना वोट बरबाद करें.' आप उम्मीदवार आतिशी (37) अपने उपनाम मार्लेना का इस्तेमाल नहीं करतीं. हालांकि उन्होंने इसे आधिकारिक रूप से नहीं हटाया है.    उन्होंने कहा कि बड़ी हस्तियों को एक नुकसान होता है कि जनता उन्हें देखना तो पसंद करती है, लेकिन वह सांसद ऐसा चाहती है जो हमेशा उनके साथ रहे.

AAP ने बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर को दिया ऑफर-दिल्ली सरकार की इस एकेडमी को चलाइए

आतिशी ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि गौतम गंभीर एक स्टार हैं जो मुंबई, लंदन और जोहानिसबर्ग जाते रहते हैं. वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे.' आप उम्मीदवार त्रिकोणीय मुकाबले का सामना कर रही हैं. भाजपा ने उनके खिलाफ जहां गंभीर को उतारा है, वहीं कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली मैदान में हैं. दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा. आतिशी के अनुसार कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहेगी और उसकी भूमिका ‘वोट कटवा' पार्टी से ज्यादा की नहीं है. उन्होंने भाजपा को मुख्य प्रतिद्वंद्वी बताया. 

वीडियो- गौतम गंभीर ने बिना इजाजत फिर की रैली - आतिशी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com