बीते दिनों दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव पर जारी विवाद अभी थमा नहीं है. राजीव गांधी प्रकरण पर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने है. आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन पर हमला बोला और स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर ऐसी ही हरकतें रहीं तो इस बार फिर से कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएंगी.
अजय माकन ने एक खबर को शेयर किया और ट्वीट किया. इस ट्वीट के जवाब में संजय सिंह ने लिखा कि 'अजय जी, अपनी पार्टी संभालिए. अगर आपकी यही हरकतें रहीं तो इस बार फिर से कांग्रेस की जमानतें जब्त होंगी. वैसे 0 सीट पाने के बाद भी इतना गुमान करना माकन से सीखना चाहिए.'
अजय जी, अपनी पार्टी साम्भालिए। अगर आपकी यही हरकतें रहीं तो इस बार फिर से कांग्रेस की ज़मानतें ज़ब्त होंगी। वैसे 0 सीट पाने के बाद भी इतना गुमान करना माकन से सीखना चाहिये https://t.co/wp9VOEObZY
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 25, 2018
दरअसल बीते दिनों दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मिले भारत रत्न को वापस लिए जाने की मांग वाले प्रस्ताव पर विवाद खड़ा हो गया था. इस मसले पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजीव गांधी से जुड़ा कोई प्रस्ताव विधानसभा में पास नहीं किया गया है. वहीं अजय माकन ने एक ट्वीट कर कहा कि राजीव गांधी भारत रत्न वापसी पर AAP ने कांग्रेस के साथ 2019 के गठबंधन को खतरे में डाला है.
बीते दिनों विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी ‘सदन की कार्यवाही के संक्षिप्त सारांश' के अनुसार दिल्ली विधानसभा की 21 दिसम्बर की कार्यवाही के दौरान 1984 सिख विरोधी दंगों पर पारित प्रस्ताव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम का उल्लेख नहीं है. सदन की कार्यवाही का तीन पृष्ठ का यह सारांश सोमवार को जारी किया गया. इसके अनुसार प्रस्ताव में 1984 सिख-विरोधी दंगों को ‘नरसंहार' बताया गया है और इसमें राजीव गांधी के नाम का उल्लेख नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं