दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ अक्सर मतभेद रखने वाली AAP ने मंगलवार को 'भारत माता की जय' के नारे के बारे में उनकी 'साहसिक' टिप्पणी के लिए तारीफ की। जंग ने कहा था कि 'भारत माता की जय' का मुद्दा 'गढ़ा गया है और लोगों पर इसे बोलने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता।'
'विभाजनकारी राजनीति' के खिलाफ जंग के अपना सार्वजनिक पक्ष रखने के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे के नेतृत्व में आप नेता मंगलवार को जंग से मिलने के लिए पहुंचे। आप नेताओं में पार्टी प्रवक्ता दीपक बाजपेयी और रिचा पांडे मिश्रा, विधायक - अमानतुल्ला (ओखला), मनोज कुमार (कोंडली), संजीव झा (बुराड़ी) और राजेंद्र गौतम (सीमापुरी) भी शामिल थे।
पांडे ने कहा कि उपराज्यपाल से पार्टी के मतभेदों के बावजूद AAP 'जंग के साहसिक बयान' का समर्थन करती है। दूसरी तरफ, जम्मू में आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि 'भारत माता की जय' का नारा लगाने के लिए श्रीनगर स्थित एनआईटी छात्रों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करना इस देश में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
मिश्रा ने कहा, 'आपराधिक मामलों को रद्द करने की जरूरत है। छात्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो। एनआईटी श्रीनगर में एक तिरंगा झंडा होना जरूरी है और लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जैसी कुछ आसान सी मांगें हैं, जिन्हें पूरा किया जाना चाहिए।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
'विभाजनकारी राजनीति' के खिलाफ जंग के अपना सार्वजनिक पक्ष रखने के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे के नेतृत्व में आप नेता मंगलवार को जंग से मिलने के लिए पहुंचे। आप नेताओं में पार्टी प्रवक्ता दीपक बाजपेयी और रिचा पांडे मिश्रा, विधायक - अमानतुल्ला (ओखला), मनोज कुमार (कोंडली), संजीव झा (बुराड़ी) और राजेंद्र गौतम (सीमापुरी) भी शामिल थे।
पांडे ने कहा कि उपराज्यपाल से पार्टी के मतभेदों के बावजूद AAP 'जंग के साहसिक बयान' का समर्थन करती है। दूसरी तरफ, जम्मू में आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि 'भारत माता की जय' का नारा लगाने के लिए श्रीनगर स्थित एनआईटी छात्रों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करना इस देश में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
मिश्रा ने कहा, 'आपराधिक मामलों को रद्द करने की जरूरत है। छात्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो। एनआईटी श्रीनगर में एक तिरंगा झंडा होना जरूरी है और लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जैसी कुछ आसान सी मांगें हैं, जिन्हें पूरा किया जाना चाहिए।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, उपराज्यपाल, नजीब जंग, भारत माता की जय, दिलीप पांडे, AAP, Lt Governor Najeeb Jung, Bharat Mata Ki Jai, Delhi, Dilip Pandey