विज्ञापन

दिल्‍ली में AAP के 3 पार्षद BJP में शामिल, 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनाने की कवायद तेज

बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया था कि AAP के कई पार्षद नयी सरकार के तहत अपने वार्डों के विकास के लिए भाजपा में आने को तैयार हैं.

दिल्‍ली में AAP के 3 पार्षद BJP में शामिल, 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनाने की कवायद तेज
क्या एमसीडी में अगला मेयर बीजेपी का होगा...?
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की कोशिश में है. आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में इन आप पार्षदों ने भाजपा का हाथ थामा. अब सवाल उठ रहा है कि क्या एमसीडी (MCD) में अगला मेयर बीजेपी का होगा...? AAP के जो पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना वार्ड 152 से पार्षद निखिल शामिल हैं. 

इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'पिछली दिल्ली सरकार के सभी गलत काम खत्‍म होने वाले हैं, उन्‍हें सजा दी जाएगी. फिर चाहे वह शीश महल हो, शराब घोटाला हो, जल बोर्ड घोटाला हो, पैनिक बटन घोटाला हो, राशन कार्ड घोटाला हो या फिर मोहल्ला क्लिनिक घोटाला. हर उस व्यक्ति को सजा मिलेगी जिसने दिल्ली को लूटने का काम किया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.'

हाल ही में विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद, दिल्ली में ‘ट्रिपल इंजन सरकार' बनाने के लिए बीजेपी की नजर महापौर के पद पर है. महापौर के लिए चुनाव अप्रैल में होने हैं. आम आदमी पार्टी ने पिछले साल नवंबर में हुए महापौर चुनाव में तीन मतों से जीत हासिल की थी. बीजेपी नेताओं ने बुधवार को कहा कि भाजपा आसानी से अपने पार्षद को महापौर बनवा सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 48 सीट जीतने वाली भाजपा के पास दिल्ली नगर निगम में 14 मनोनीत सदस्यों में से 10 होंगे, जबकि ‘आप' के पास चार होंगे. इसके अलावा, ‘आप' के कई पार्षद नयी सरकार के तहत अपने वार्डों के विकास के लिए भाजपा में आने को तैयार हैं. अधिकारियों के अनुसार, नगर निगम में ‘आप' के 121 पार्षदों में से तीन ने विधानसभा चुनाव जीता, जबकि भाजपा के 120 पार्षदों में से आठ सदन के लिए चुने गए.

नगर निगम के 2022 के चुनावों में, ‘आप' ने 134 वार्ड में जीत दर्ज की थी, भाजपा ने 104, कांग्रेस ने नौ और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वार्ड में जीत हासिल की थी. भाजपा नेताओं के अनुसार, महापौर का चुनाव पार्टी को दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए ‘ट्रिपल इंजन सरकार' बनाने का अवसर प्रदान करेगा. एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली के सात सांसद, ‘आप' पार्षदों के पाला बदलने का अनुमान और मनोनीत सदस्य के तौर पर आठ विधायकों के नियुक्त होने से यह स्पष्ट है कि पार्टी महापौर का पद जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘आप के कई पार्षद हमसे संपर्क कर चुके हैं, लेकिन हमने उन्हें अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया है. नवंबर में हुए महापौर चुनाव में आप के कई पार्षदों ने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था.' भाजपा लगभग 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर पांच फरवरी को हुए चुनाव में उसने 48 सीट जीती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: