विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2018

हंगामा मचाने से रोका तो पब मालिक का सिर फोड़ा, बिना बिल दिए निकले

दिल्‍ली में एक पब मालिक की पिटाई का मामला सामने आया है. पश्चिम दिल्‍ली के राजौरी गार्डन में दोस्‍त का बर्थडे मनाने पहुंचे छह लोगों को हंगामा करने पर पब मालिक ने जाने को कहा तो उन्‍होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. 

हंगामा मचाने से रोका तो पब मालिक का सिर फोड़ा, बिना बिल दिए निकले
राजौरी गार्डन में पब मालिक की पिटाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्चिम दिल्‍ली के राजौरी गार्डन मे पब मालिक की पिटाई
छह लोगों को हंगामा करने पर पब मालिक ने जाने को कहा तो की पिटाई
नशे में धुत्‍त दोस्‍तों ने पब में शोर मचाना शुरू कर दिया
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में एक पब मालिक की पिटाई का मामला सामने आया है. पश्चिम दिल्‍ली के राजौरी गार्डन में दोस्‍त का बर्थडे मनाने पहुंचे छह लोगों को हंगामा करने पर पब मालिक ने जाने को कहा तो उन्‍होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. 

कमला मिल आग हादसा : कैसे काली कार ने पकड़वाया आरोपियों को...

बताया जा रहा है कि दोस्‍त का बर्थडे मनाने के दौरान इन दोस्‍तों ने जमकर शराब पी और इसके बाद जब वह नशे में धुत्‍त हो गए तो उन्‍होंने पब में शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद पब के कर्मचारियों ने उनको पेमेंट करके पब से जाने के लिए कहा. इसको लेकर उनकी पब के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हो गया. 

इस बीच पब मालिक युवकों को शांत करने पहुंचा तो वह बीयर और शराब की बोतले मांगने लगे. इस बीच पब मालिक रिजूल गर्ग को कई चोटें आई हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रिजूल के सिर से खून निकल रहा है. 

इस घटना के बाद आरोपी बिना पैसे दिए पब से चलते गए. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह मामला शनिवार का है. 


VIDEO: कमला मिल हादसे में वन अबव के तीनों मालिक गिरफ्तार
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: